Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 31) हरियाणा में विवाह पंजीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किस योजना की शुरूआत की गई है ?
(A) मैरिज ब्यूरो योजना
(B) शादी डॉट कॉम योजना
(C) विवाह पंजीकरण योजना
(D) विवाह अनिवार्य योजना
Answer : विवाह पंजीकरण योजना
Q. 32) हरियाणा सरकार ने कब तक टीबी रोग को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है ?
(A) 2022
(B) 2023
(C) 2024
(D) 2025
Answer : 2025
Q. 33) HSSC के नए चेयरमैन कौन बने है ?
(A) गोपाल सिंह
(B) विजय चौधरी
(C) सुमित मलिक
(D) भोपाल सिंह
Answer : भोपाल सिंह
Haryana Current Affairs January to September 2024 (Last 9 Months) in Pdf हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 के साथ
Q. 34) किस नदी में अमोनिया नाइट्रोजन पर रोक लगाने के लिए एक संयुक्त अध्ययन समूह और निगरानी दल का गठन किया गया ?
(A) गंगा नदी
(B) यमुना नदी
(C) घग्गर नदी
(D) कृष्णा नदी
Answer : यमुना नदी
Q. 35) हरियाणा के प्रत्येक जिले में कम से कम कितने किलोमीटर की मॉडल सड़क बनाई जाएगी ?
(A) 5 किमी
(B) 10 किमी
(C) 15 किमी
(D) 20 किमी
Answer : 5 किमी
Q. 36) हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का चेयरमैन किन्हें बनाया गया है ?
(A) कुलदीप शर्मा
(B) हिमेश बैनीवाल
(C) रामनिवास गर्ग
(D) राव नरबीर
Answer : रामनिवास गर्ग
Haryana Current Affairs August 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs 2024 in Hindi
Q. 37) नगर वन योजना के तहत यमुनानगर जिले में कहाँ पर एक नगर वन विकसित किया गया है ?
(A) सढौरा
(B) जगाधरी
(C) लोहगढ़
(D) इस्माइलपुर
Answer : सढौरा
Q. 38) हरियाणा में अगले 3 वर्षों में कुल वन एवं वृक्षों के तहत क्षेत्र को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ?
(A) 10 प्रतिशत
(B) 12 प्रतिशत
(C) 15 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत
Answer : 20 प्रतिशत
Q. 39) बाबा बंदा बहादुर ट्रस्ट लोहागढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन कौन होंगे ?
(A) गृहमंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) शिक्षा मंत्री
(D) कृषि मंत्री
Answer : मुख्यमंत्री
Q. 40) हरियाणा सरकार ने कैंसर और किडनी रोगियों को प्रति माह कितनी पेंशन देने का निर्णय लिया है ?
(A) 1250 रूपए
(B) 1550 रूपए
(C) 1850 रूपए
(D) 2250 रूपए
Answer : 2250 रूपए
First « Prev « (Page 4 of 10) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us