Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 81) हरियाणा में कहाँ पर देश का सबसे बड़ा अशोक चक्र स्थापित किया जा रहा है ?
(A) करनाल
(B) यमुनानगर
(C) सोनीपत
(D) पानीपत
Answer : यमुनानगर
Q. 82) गंगा बचाओ अभियान की तर्ज पर हरियाणा सरकार किस नदी के पानी को बचाने के लिए विशेष अभियान चलाने जा रही है ?
(A) मारकंडा नदी
(B) यमुना नदी
(C) घग्गर नदी
(D) इन्द्राणी नदी
Answer : यमुना नदी
Q. 83) हरियाणा सरकार किस प्राचीन नदी को फिर से जीवित करने के मिशन मोड में काम कर रही है ?
(A) यमुना नदी
(B) सरस्वती नदी
(C) अलकनंदा नदी
(D) रोहिणी नदी
Answer : सरस्वती नदी
India Current Affairs October 2024 // October 2024 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 84) सिख राज की पहली राजधानी कौन सी है ?
(A) पटियाला
(B) किला लौहगढ़
(C) संगरूर
(D) अमृतसर
Answer : किला लौहगढ़
Q. 85) सरस्वती नदी के विकास को लेकर इसरो और एनआईएच के साथ कितने समझोते हुए है ?
(A) 2
(B) 5
(C) 8
(D) 11
Answer : 2
Q. 86) हरियाणा सरकार ने फसलों के सुरक्षित और वैज्ञानिक भंडारण के लिए किस नवीनतम तकनीक को अपनाने की योजना बनाई है ?
(A) उत्तम भंडारण
(B) साइलो भंडारण
(C) सुरक्षित पहचान
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : साइलो भंडारण
India Current Affairs January to October 2024 (Last 10 Months) in Pdf / National Current Affairs 2024
Q. 87) भारत की पहली महिला बॉक्सिंग चीफ कोच कौन बनीं है ?
(A) अमनप्रीत कौर
(B) कुमारी शुष्मा
(C) अनु कुमारी
(D) पूजा रानी
Answer : अमनप्रीत कौर
Q. 88) हरियाणा सरस्वती हैरिटेज डेवलपमेंट बोर्ड के डीपटी चेयरमैन कौन है ?
(A) प्रशांत भारद्वाज
(B) रामशरण गुप्त
(C) निखिल गजराज
(D) अशोक खेमका
Answer : प्रशांत भारद्वाज
Q. 89) हरियाणा के कितने जिलों में अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल 2018 को अंत्योदय भवनों का उदघाटन किया गया ?
(A) 5 जिलों
(B) 7 जिलों
(C) 11 जिलों
(D) 15 जिलों
Answer : 7 जिलों
Q. 90) यमुना नदी में बहने वाले प्रदूषित जल का समाधान खोजने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा किस समिति का गठन किये जाने की घोषणा की ?
(A) बलवंत राय समिति
(B) ओम प्रकाश धनकर समिति
(C) राम मिश्र समिति
(D) विनीता कालके समिति
Answer : ओम प्रकाश धनकर समिति
First « Prev « (Page 9 of 10) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us