Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 91) हरियाणा सरकार ने करनाल से कहाँ तक की नई रेल लाइन परियोजना को मंजूरी प्रदान की है ?
(A) अम्बाला
(B) पंचकुला
(C) यमुनानगर
(D) सोनीपत
Answer : यमुनानगर
Q. 92) हरियाणा में किस भाषा में पुरस्कार विजेताओं का रोडवेज बसों में किराया नहीं लगेगा ?
(A) तमिल
(B) पंजाबी
(C) आसामी
(D) संस्कृत
Answer : संस्कृत
Q. 93) हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा 'लोक कवि दयाचन्द मायना सम्मान' किस वर्ष से शुरू किया गया है ?
(A) 2018
(B) 2019
(C) 2020
(D) 2021
Answer : 2021
India Current Affairs June to November 2024 (Last 6 Months) in Pdf / National Current Affairs 2024
Q. 94) हरियाणा में विवाह पंजीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किस योजना की शुरूआत की गई है ?
(A) मैरिज ब्यूरो योजना
(B) शादी डॉट कॉम योजना
(C) विवाह पंजीकरण योजना
(D) विवाह अनिवार्य योजना
Answer : विवाह पंजीकरण योजना
Q. 95) हरियाणा में जुलाई 2021 तक प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता कितनी हो गई है ?
(A) 1044 ग्राम
(B) 1144 ग्राम
(C) 1244 ग्राम
(D) 1344 ग्राम
Answer : 1344 ग्राम
Q. 96) हरियाणा के नए राज्यपाल कौन बने है ?
(A) विश्वजीत दीक्षित
(B) बंडारू दत्तात्रेय
(C) अहमद पटेल
(D) आलोक वर्मा
Answer : बंडारू दत्तात्रेय
Haryana Current Affairs June to November 2024 (Last 6 Months) Pdf Demo
Q. 97) पैरा-ओलम्पिक टोक्यो खेलों के लिए हरियाणा के किस जिले के पैरा एथलेटिक्स टेकचंद को कोटा मिला है ?
(A) रोहतक
(B) सोनीपत
(C) रेवाड़ी
(D) पलवल
Answer : रेवाड़ी
Q. 98) भारत का पहला ' ग्रेन एटीएम' किस शहर में खोला गया है ?
(A) गुरुग्राम
(B) करनाल
(C) लखनऊ
(D) मोंगा
Answer : गुरुग्राम
Q. 99) हरियाणा सरकार ने बाजरा की बजाय तिलहनी फसलों की बिजाई करने पर कितने रूपए प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की ?
(A) 2000 रूपए
(B) 4000 रूपए
(C) 6000 रूपए
(D) 8000 रूपए
Answer : 4000 रूपए
Q. 100) हरियाणा में किस विभाग को पासपोर्ट वेरीफिकेशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रशंसा पत्र दिया जाएगा ?
(A) विदेश विभाग
(B) हरियाणा पुलिस
(C) शिक्षा विभाग
(D) गृह विभाग
Answer : हरियाणा पुलिस
First « Prev « (Page 10 of 22) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us