Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 41) हरियाणा में पहली बार तितलियों पर सर्वे के लिए किस जिले के 10 गांवों को चुना गया है ?
(A) रेवाड़ी
(B) हिसार
(C) भिवानी
(D) सिरसा
Answer : रेवाड़ी
Q. 42) एफएसएसएआई द्वारा जारी फूड इंडेक्स में हरियाणा को कौन सा स्थान मिला ?
(A) 5वां
(B) 9वां
(C) 12वां
(D) 15वां
Answer : 12वां
Q. 43) करनाल में बसताड़ा टोल प्लाजा पर हुए घटनाक्रम की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए किन्हें जांच आयुक्त नियुक्त किया है ?
(A) के पी विजयन
(B) सोमनाथ अग्रवाल
(C) विक्रमजीत सेन
(D) विनोद धायल
Answer : सोमनाथ अग्रवाल
India Current Affairs January 2025 // January 2025 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 44) हरियाणा सरकार ने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करने के लिए कौन सा पोर्टल लांच किया ?
(A) समर्पण पोर्टल
(B) धायल एडू पोर्टल
(C) कारसेवक पोर्टल
(D) स्व ध्यान पोर्टल
Answer : समर्पण पोर्टल
Q. 45) हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा विकसित 'हुनर- हरियाणा, उद्यम, नौकरी और रोजगार' एप को किसने लांच किया ?
(A) बंडारू दत्तात्रय
(B) मनोहर लाल
(C) रणबीर गंगवा
(D) कुलदीप बिश्नोई
Answer : मनोहर लाल
Q. 46) मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विदेश सहयोग विभाग की किस आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया ?
(A) http://www.foriegnharyana.nic.in
(B) http://www.haryanafcd.com
(C) http://www.haryanacurrentgk.com
(D) http://www.fcd.haryana.gov.in
Answer : http://www.fcd.haryana.gov.in
India Current Affairs August 2024 to January 2025 (Last 6 Months) in Pdf / India Current Affair 2025
Q. 47) हरियाणा में बागवानी फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए कौन सी योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है ?
(A) हरियाणा बाग बीमा योजना
(B) मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना
(C) हरियाणा फसल भरपाई बीमा योजना
(D) मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना
Answer : मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना
Q. 48) किस रेलवे स्टेशन को उच्च गुणवत्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए सम्मानित किया गया ?
(A) चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन
(B) जींद रेलवे स्टेशन
(C) रेवाड़ी रेलवे स्टेशन
(D) अम्बाला रेलवे स्टेशन
Answer : चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन
Q. 49) हरियाणा सरकार ने विदेशों में अध्ययन और रोजगार प्राप्त करने के लिए राज्य के युवकों के लिए कौन सा विभाग स्थापित किया है ?
(A) फोरेन दिप्लोमेंट विभाग
(B) विदेश सहयोग विभाग
(C) छात्र सहयोग विभाग
(D) हरियाणा सहयोग विभाग
Answer : विदेश सहयोग विभाग
Q. 50) भारत निर्वाचन आयोग ने किस नाम से मोबाइल एप लांच की है ?
(A) अपना वोट जानो एप
(B) वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप
(C) प्रतिनिधि हेल्पलाइन मोबाइल एप
(D) वोट मेरा अधिकार एप
Answer : वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप
First « Prev « (Page 5 of 22) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us