Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 11) 72वें वन महोत्सव के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कौन सी एप लांच की ?
(A) पौधारोपण
(B) ई-हरियाली
(C) हरियाली
(D) ई-पौधशाला
Answer : ई-पौधशाला
Q. 12) हरियाणा प्रदेश का पहला एथेनॉल प्लांट किस जिले में बनाया गया है ?
(A) यमुनानगर
(B) हिसार
(C) सिरसा
(D) पलवल
Answer : यमुनानगर
Q. 13) हरियाणा के किस गांव से लोगों को हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक हटा रही है ?
(A) मिरका गांव
(B) बडोपल गांव
(C) खोरी गांव
(D) झिड़ी गांव
Answer : खोरी गांव
Haryana Current Affairs January to October 2024 (Last 10 Months) in Pdf हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 के साथ
Q. 14) कौन सा राज्य 'एक ब्लॉक, एक उत्पाद' योजना शुरू करने जा रहा है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) हरियाणा
Answer : हरियाणा
Q. 15) हरियाणा प्रदेश के मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को सरकारी कर्मचारियों के समान कौन सी सुविधा का लाभ प्रदान करने की घोषणा की गई ?
(A) स्वास्थ्य बीमा
(B) जीवन बीमा
(C) पक्की नौकरी
(D) आवास लाभ
Answer : स्वास्थ्य बीमा
Q. 16) हरियाणा में गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जरूरतों के लिए कौनसी योजना चलाई जा रही है ?
(A) वन्दे भारती योजना
(B) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
(C) जय माँ योजना
(D) माते वन्दानी योजना
Answer : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
Haryana Current Affairs September 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs 2024 in Hindi
Q. 17) किस हरियाणवी ने शरीर पर हथौड़े के 1550 वार झेलकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है ?
(A) सुरेन्द्र सिंह
(B) आकाश सैन
(C) दीपक भादु
(D) बिजेंद्र सिंह
Answer : बिजेंद्र सिंह
Q. 18) हरियाणा में कब तक स्वामित्व योजना को पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य रखा गया है ?
(A) 15 अगस्त
(B) 23 अगस्त
(C) 5 सितम्बर
(D) 15 सितम्बर
Answer : 15 सितम्बर
Q. 19) हरियाणा सरकार ने करनाल से कहाँ तक की नई रेल लाइन परियोजना को मंजूरी प्रदान की है ?
(A) अम्बाला
(B) पंचकुला
(C) यमुनानगर
(D) सोनीपत
Q. 20) हरियाणा में किस भाषा में पुरस्कार विजेताओं का रोडवेज बसों में किराया नहीं लगेगा ?
(A) तमिल
(B) पंजाबी
(C) आसामी
(D) संस्कृत
Answer : संस्कृत
First « Prev « (Page 2 of 3) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us