Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 101) एनआरआरयू यूनिवर्सिटी थाईलैंड ने हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी के साथ अध्ययन-अध्यापन व शोध के क्षेत्र में मिलकर काम करने का समझौता किया है ?
(A) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय
(B) लुवास विश्वविद्यालय
(C) हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
(D) महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय
Answer : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
Q. 102) किस हरियाणवी कंपनी ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए स्टील की आपूर्ति की है ?
(A) चौधरी स्टील्स
(B) जिंदल स्टेनलेस
(C) गुरुग्राम स्टेनलेस स्टील
(D) उपरोक्त सभी
Answer : जिंदल स्टेनलेस
Q. 103) पेरिस पैरालिंपिक 2024 में हरियाणवी तीरंदाज हरविंदर सिंह ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer : स्वर्ण पदक
Haryana Police Constable Exam 25 August 2024 में Haryana और India Current Affairs यहां से आये - Proof के साथ देखें
Q. 104) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से हरियाणा के किन शिक्षकों को सम्मानित किया ?
(A) अविनाशा शर्मा और चारू मैनी
(B) पल्लवी जैन और दीप्ती कुमारी
(C) दीपिका रानी और संजना चौधरी
(D) आरुशी मेहरा और सोनिया रानी
Answer : अविनाशा शर्मा और चारू मैनी
Q. 105) फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप-10 अमीर लिस्ट में इकलौती महिला कौन है ?
(A) ईशा अम्बानी
(B) सावित्री जिंदल
(C) नीलिमा अदानी
(D) नीता अम्बानी
Answer : सावित्री जिंदल
Q. 106) पेरिस पैरालंपिक में हरियाणा के सुमित अंतिल ने पुरुषों की भाला फेंक F64 वर्ग में कौन सा पदक जीता ?
(D) इनमे से कोई नही
HSSC CET Group 57 में 18 August 2024 Paper में भी Haryana Current Affairs यहां से आये - Proof के साथ देखें
Q. 107) विश्व बधिर शूटिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के किस जिले के शुभम वशिष्ठ ने रजत और कांस्य पदक जीता ?
(A) हिसार
(B) फतेहाबाद
(C) सिरसा
(D) फरीदाबाद
Answer : फरीदाबाद
Q. 108) किस हरियाणवी अधिकारी ने आयरन मेन चैलेंज पूरा करके इतिहास रचा है ?
(A) नीलमणि कांतिलाल
(B) सुदेश अग्रवाल
(C) दीपक बाबूलाल करवा
(D) जगदीश चन्द्र
Answer : दीपक बाबूलाल करवा
Q. 109) किस हरियाणवी विश्वविद्यालय की टीम को इस्तेमाल किए गए कागज से स्याही निकालने की डिंकिंग विधि का पेटेंट मिला है ?
(A) लुवास विश्वविद्यालय
(B) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
(C) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय
(D) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
Answer : गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
Q. 110) देश में कितने औद्योगिक स्मार्ट शहर बनाए जाएंगे ?
(A) 4
(B) 8
(C) 12
(D) 16
Answer : 12
First « Prev « (Page 11 of 357) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us