Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 11) कहां स्थित ढोसी पहाड़ी को हरियाणा के बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है ?
(A) तोशाम
(B) नारनौल
(C) सोहना
(D) चरखी दादरी
Answer : नारनौल
Q. 12) बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किस हरियाणवी ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता है ?
(A) अनीता दलाल
(B) चेतना सारसर
(C) पूनम रानी
(D) देविका चौधरी
Answer : चेतना सारसर
Q. 13) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर सुषमा स्वराज पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) दीप्ती चौधरी
(B) रेखा गुप्ता
(C) शांता रंगा
(D) अंजू रानी
Answer : शांता रंगा
Haryana Current Affairs April 2024 to March 2025 (Last 1 Year) in Pdf / Haryana Current Affairs
Q. 14) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर कल्पना चावला शोर्य पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) मीनू कालीरावण
(B) सोनिया रानी
(C) प्रीति पंवार
(D) भारती देवी
Answer : मीनू कालीरावण
Q. 15) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने महिला दिवस 2025 के अवसर पर कितने पोर्टल का शुभारंभ किया ?
(A) 3
(B) 6
(C) 9
(D) 13
Answer : 3
Q. 16) लुवास विश्वविद्यालय के नए कुलपति कौन बने है ?
(A) डॉ. केशव शंकर
(B) डॉ. जितेन्द्र अहलावत
(C) डॉ. नरेश जिंदल
(D) डॉ. बद्रीनाथ सिंह
Answer : डॉ. नरेश जिंदल
Haryana Current Affairs February 2025 in Hindi | Haryana Current Affairs for HSSC CET, HTET, HPSC etc
Q. 17) भारत के पहले विश्व शांति केंद्र का उद्घाटन हरियाणा के किस जिले में किया गया ?
(A) यमुनानगर
(B) हिसार
(C) सिरसा
(D) गुरुग्राम
Answer : गुरुग्राम
Q. 18) हरियाणा की किस गाय ने 24 घंटे में 87 किलो 740 ग्राम दूध देकर एशिया में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय का रिकॉर्ड बनाया ?
(A) पूजा
(B) गौरी
(C) सोनी
(D) लक्ष्मी
Answer : सोनी
Q. 19) हरियाणा हाउसिंग बोर्ड को अब किसमें मर्ज किया जा रहा है ?
(A) हरियाणा ग्रामीण विकास बोर्ड
(B) हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण
(C) हरियाणा घरेलू कल्याण प्राधिकरण
(D) हरियाणा हर जन आवास बोर्ड
Answer : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण
Q. 20) किस हरियाणवी ने 28 दिन में ओपन वॉटर सी स्विमिंग में 9 चैनल पार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?
(A) दीपक कथूरिया
(B) अजय जैन
(C) निशांत धायल
(D) मुकुल दहिया
Answer : मुकुल दहिया
First « Prev « (Page 2 of 365) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us