Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 191) देश में कितने औद्योगिक स्मार्ट शहर बनाए जाएंगे ?
(A) 4
(B) 8
(C) 12
(D) 16
Answer : 12
Q. 192) शूटर मनु भाकर के नाम से कहां शूटिंग रेंज खोली गई है ?
(A) करनाल
(B) सिरसा
(C) रेवाड़ी
(D) ग्वालियर
Answer : ग्वालियर
Q. 193) प्रसव के जोखिम वाले केस खोजने के लिए हरियाणा के किस जिले को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है ?
(A) हिसार
(B) कैथल
(C) नुहं
(D) पानीपत
Answer : पानीपत
Haryana Current Affairs June 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs for Haryana Police, CET 2024
Q. 194) लगातार चार बार पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले पहले पैरा एथलीट कौन बन गए है ?
(A) अमित सरोहा
(B) मोना अग्रवाल
(C) मनीष नरवाल
(D) सुमित अंतिल
Answer : अमित सरोहा
Q. 195) यमुना के बाढ़ के मैदानों में सतत भूजल विकास के माध्यम से कहां जल आपूर्ति में बढ़ोतरी का अध्ययन करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया ?
(A) यमुनानगर
(C) करनाल
(D) फरीदाबाद
Answer : फरीदाबाद
Q. 196) पेरिस पैरालिंपिक 2024 में हरियाणा के कितने खिलाड़ी चुने गए ?
(A) 12
(B) 17
(C) 23
(D) 28
Answer : 23
India Current Affairs June 2024 // June 2024 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 197) फरीदाबाद के वाईएमसीए विश्वविद्यालय के कौन से दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिरकत की ?
(A) 3वें
(B) 5वें
(C) 7वें
(D) 9वें
Answer : 5वें
Q. 198) रौनक दहिया ने अंडर 17 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
Answer : कांस्य पदक
Q. 199) एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में देश के कृषि विश्वविद्यालयों में हरियाणा के एचएयू को कौन सा स्थान मिला है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Answer : तीसरा
Q. 200) एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2024 में जीजेयू को राज्य सार्वजनिक विवि श्रेणी में कौन सा स्थान मिला ?
(A) 37वां
(B) 47वां
(C) 57वां
(D) 67वां
Answer : 47वां
First « Prev « (Page 20 of 365) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us