Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 2051) जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने शिक्षण संस्थान के रूप में कौन से स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश किया है ?
(A) 40वें
(B) 45वें
(C) 50वें
(D) 55वें
Answer : 50वें
Q. 2052) हरियाणा में कहां स्थित प्राचीन स्थल पर खुदाई के दौरान करीब 6 हजार साल पुरानी हड़प्पा कालीन सभ्यता के पत्थर के मणके मिले है ?
(A) राखीगढ़ी
(B) होशंगाबाद
(C) कुनाल
(D) सीसवाल
Answer : कुनाल
Q. 2053) साईबर सिक्योरिटी पोर्टल और टोल फ्री नंबर शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है ?
(A) कर्नाटक
(B) हरियाणा
(C) केरल
(D) आंध्रप्रदेश
Answer : हरियाणा
हरियाणा नई योजनाएं Schemes Current GK - भाग 2
Q. 2054) खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 में अंडर-17 हॉकी का खिताब किसने जीता ?
(A) महाराष्ट्र
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान
Q. 2055) हरियाणवी पर्वतारोही अनीता कुंडू ने अंटार्कटिका महाद्वीप की किस सबसे ऊंची चोटी को फतह कर लिया है ?
(A) अल्ब्रुस चोटी
(B) किलिमंजारो
(C) विन्सन चोटी
(D) एवरेस्ट
Answer : विन्सन चोटी
Q. 2056) संस्कृत की लेक्चरर बनने वाली मेवात क्षेत्र की पहली मुस्लिम महिला कौन बनी है ?
(A) रजिया मुराद
(B) शबनम बानो
(C) सकिला अहमद
(D) मलिका खान
Answer : शबनम बानो
#Haryana Current Affair October 2018 - हरियाणा अक्टूबर 2018 करंट अफेयर्स के 110 प्रश्न
Q. 2057) कौन अंटार्कटिका की विन्सन मैसिफ पर्वत चोटी पर तिरंगा लहराने वाली पहली दिव्यांग महिला बनी है ?
(A) मालती जोशी
(B) सुजैन कीर्ति
(C) अरुणिमा सिन्हा
(D) वैशाली खरे
Answer : अरुणिमा सिन्हा
Q. 2058) चौथा हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कहां पर आयोजित किया गया ?
(A) पंचकुला
(B) सोनीपत
(C) गुरुग्राम
(D) हिसार
Answer : हिसार
Q. 2059) मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किस जिले के दुधौला में बनी श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया ?
(A) महेन्द्रगढ़
(B) नूंह
(C) पलवल
(D) रेवाड़ी
Answer : पलवल
Q. 2060) हरियाणा के किस जिले में हर साल 14 जनवरी को मराठों का शौर्य दिवस मनाया जाता है ?
(A) पानीपत
(B) कुरुक्षेत्र
(C) करनाल
(D) जींद
Answer : पानीपत
First « Prev « (Page 206 of 365) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us