Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 281) टाइम मैगजीन 2024 ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगो में किस हरियाणवी खिलाडी को जगह दी है ?
(A) बिजेंद्र सिंह
(B) नीरज चोपड़ा
(C) साक्षी मालिक
(D) बजरंग पूनिया
Answer : साक्षी मालिक
Q. 282) हरियाणा चुनाव आयोग ने दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए कौन सी एप लांच की है ?
(A) सबल-ईसीआई
(B) दक्ष-ईसीआई
(C) सक्षम-ईसीआई
(D) प्रजापति-ईसीआई
Answer : सक्षम-ईसीआई
Q. 283) ओलिंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने नेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन कप 2024 में जैवलिन थ्रो में कौन सा पदक जीता है ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
Answer : स्वर्ण पदक
January 2024 Current Affairs in Hindi with Pdf for upcoming exams
Q. 284) किस हरियाणवी ने अमेरिका में 1500 मीटर की दौड़ में पहला स्थान हासिल किया ?
(A) शंकर गोदारा
(B) परवेज चहलका
(C) विक्रम भादू
(D) नीरज गुलिया
Answer : परवेज चहलका
Q. 285) भारत की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन के लिए हरियाणा की किस कंपनी ने स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की ?
(A) मंगालीवाला स्टेनलेस
(B) रविन्द्रा स्टेनलेस
(C) अतुल स्टेनलेस
(D) जिंदल स्टेनलेस
Answer : जिंदल स्टेनलेस
Q. 286) नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2024 में कौन सा पदक जीता है ?
Answer : रजत पदक
India Current Affairs November 2023 to January 2024 (Last 3 Months) in Pdf
Q. 287) किस खिलाडी ने पुरुष कुश्ती में भारत को पहला पेरिस ओलिंपिक कोटा दिलाया है ?
(A) सचिन गोयत
(B) विनोद धायल
(C) अमन सेहरावत
(D) दिलबाग सिंह
Answer : अमन सेहरावत
Q. 288) हरियाणा से पीएम श्री स्कूल बनाने के लिए तीसरे चरण में कितने स्कूलों को चयन किया गया है ?
(A) 15
(B) 32
(C) 52
(D) 76
Answer : 52
Q. 289) किस हरियाणवी कंपनी ने डीआरडीओ के स्मार्ट सिस्टम में स्टील शीट की आपूर्ति की ?
(A) गुप्ता स्टेनलेस
(B) अरोड़ा स्टेनलेस
(C) चौधरी स्टेनलेस
Q. 290) हरियाणा के किस जिले के रोहित अहलावत इंग्लैंड में बोरो काउंसलर बने है ?
(A) झज्जर
(B) पानीपत
(C) सोनीपत
(D) यमुनानगर
Answer : झज्जर
First « Prev « (Page 29 of 365) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us