Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 301) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किसके द्वारा लिखित पुस्तक 'डॉ बाबासाहेब भीमराव रामजी आम्बेडकर जीवन और चिंतन' का विमोचन किया ?
(A) डॉ सुमेर गिल्ला
(B) डॉ वालिद सलाबी
(C) डॉ कृष्ण गोपाल
(D) डॉ विक्रम माथुर
Answer : डॉ कृष्ण गोपाल
Q. 302) स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में सबसे स्वच्छ राज्य में हरियाणा को कौन सा स्थान मिला ?
(A) 10वां
(B) 14वां
(C) 17वां
(D) 20वां
Answer : 14वां
Q. 303) कौन हरियाणवी प्रिंटिंग तकनीक में डाक्टरेट की उपाधि हासिल करने वाली उत्तर भारत की पहली शिक्षिका बनी है ?
(A) प्रो. कमला रानी
(B) डॉ. ज्योति देवी
(C) प्रो. ज्योति राणा
(D) डॉ. वंदना
Answer : डॉ. वंदना
October 2023 Current Affairs in Hindi for upcoming exams // October 2023 current affairs with pdf
Q. 304) हरियाणा के रिदम सांगवान ने एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप 2023 में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer : कांस्य पदक
Q. 305) अर्जुन अवॉर्ड 2023 से हरियाणा के किस जिले की अंतिम पंघाल को सम्मानित किया गया ?
(A) सिरसा
(B) पलवल
(C) अम्बाला
(D) हिसार
Answer : हिसार
Q. 306) हरियाणा के किस जिले के पहलवान सुनील कुमार को अर्जुन अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया ?
(A) सोनीपत
(B) करनाल
(C) रोहतक
(D) जींद
Answer : सोनीपत
Haryana Current Affairs October 2023 with Pdf | Haryana Current Affairs for HTET 2023
Q. 307) हरियाणा के झज्जर जिले की किस खिलाडी को अर्जुन अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया ?
(A) सविता पूनिया
(B) कविता दलाल
(C) दीक्षा डागर
(D) अनीता कुमारी
Answer : दीक्षा डागर
Q. 308) हरियाणा के करनाल की गाय शकीरा ने 24 घंटे में कितना दूध देकर एशिया में रिकॉर्ड बनाया है ?
(A) 72 किलो 756 ग्राम
(B) 74 किलो 756 ग्राम
(C) 77 किलो 756 ग्राम
(D) 80 किलो 756 ग्राम
Answer : 80 किलो 756 ग्राम
Q. 309) हरियाणा में कहां खुदाई में 7500 साल पुराने 50 गड्ढे मिले है ?
(A) गांव रत्ताखेड़ा
(B) गांव कुनाल
(C) गांव भिंडावास
(D) गांव जाखौली
Answer : गांव कुनाल
Q. 310) हरियाणा के पास कितने जीआई टैग हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer : 2
First « Prev « (Page 31 of 359) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us