Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3101) हरियाणा में ग्रुप डी के कितने पदों पर जल्द ही भर्ती होगी ?
(A) 5000
(B) 14000
(C) 34000
(D) 20000
Answer : 34000
Q. 3102) हरियाणा सरकार द्वारा किस महिला पर्वतारोही को कल्पना चावला पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(A) दीपा मलिक
(B) अनिता कुंडू
(C) अर्पणा रानी
(D) कुमारी ललिता
Answer : अनिता कुंडू
Q. 3103) हरियाणा में कहाँ पर रात्रि डयूटी के लिए सेना के भूतपूर्व सैनिकों में से 1000 अतिरिक्त विशेष पुलिस अधिकारियों को लगाने के लिए सहमति दी गई है ?
(A) फरीदाबाद
(B) कैथल
(C) रेवाड़ी
(D) गुरुग्राम
Answer : गुरुग्राम
Haryana Police Paper Male Constable 8 June 2017 - Haryana GK Solved Questions in Hindi
Q. 3104) हरियाणा से किस राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल पूरा होने पर चुनाव हुए ?
(A) कुमारी शैलजा
(B) शादी लाल बत्रा
(C) अशोक तंवर
(D) दीपेन्द्र हुड्डा
Answer : शादी लाल बत्रा
Q. 3105) राज्य भर में तृतीय स्थान पर आने के लिए किस जिला को प्रशस्ति पत्र व दो लाख रुपए नकद का पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) यमुनानगर
(B) फतेहाबाद
(C) पलवल
(D) झज्जर
Answer : झज्जर
Q. 3106) राजीव गांधी एजुकेशन सिटी की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कहाँ पर बनाई जा रही है ?
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) रोहतक
(D) पंचकुला
Answer : सोनीपत
Haryana Current Affairs January 2018 with India Current Affair - Part 1
Q. 3107) बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर सतीश कौशिक किस जिले से सम्बंधित है ?
(A) महेन्द्रगढ़
(B) रेवाड़ी
(C) जींद
(D) अम्बाला
Answer : महेन्द्रगढ़
Q. 3108) हरियाणा कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ पर की जा रही है ?
(A) नुह
(B) झज्जर
(C) भिवानी
(D) पलवल
Answer : पलवल
Q. 3109) देशभर में मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग कौन सा नया सिस्टम लागु कर रहा है ?
(A) मिलावटी जाँच तंत्र
(B) शुद्ध आहार
(C) फूड सेफ्टी इंस्पेक्शन सिस्टम
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : फूड सेफ्टी इंस्पेक्शन सिस्टम
Q. 3110) भिवानी में आयोजित भारत केसरी दंगल 2018 में ओवरऑल चैंपियन का ख़िताब किस टीम ने जीता है ?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) रेलवे
(D) केरल
Answer : रेलवे
First « Prev « (Page 311 of 368) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us