Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3201) हरियाणा में किसानो के लिए योजनाएं बनाने के लिए कौनसा प्राधिकरण बनाया जाएगा ?
(A) किसान समृद्ध प्राधिकरण
(B) किसान कल्याण प्राधिकरण
(C) किसान हितेषी प्राधिकरण
(D) किसान रोजगार प्राधिकरण
Answer : किसान कल्याण प्राधिकरण
Q. 3202) राष्ट्रिय कृषि बाजार(ई-नेम) प्रणाली से हरियाणा की कितनी मंडियों को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer : 4
Q. 3203) हरियाणा सरकार ने अपने सभी विभागों, बोर्डों, निगमों व विश्वविद्यालयों को किस भाषा में सरकारी काम करने के निर्देश दिए है ?
(A) अंग्रेजी में
(B) उर्दू में
(C) हिंदी में
(D) तमिल में
Answer : हिंदी में
Top 15 HSSC Interview Questions
Q. 3204) हरियाणा में पहली बार कहाँ पर जन निजी सहभागिता केन्द्र की स्थापना की गई ?
(A) हिसार
(B) पलवल
(C) कैथल
(D) सोनीपत
Answer : हिसार
Q. 3205) हरियाणा सरकार ने किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से जैविक खाद और गोमूत्र की बिक्री के लिए कौनसी योजना शुरू की है ?
(A) गोबर्धन योजना
(B) देशी खेती योजना
(C) शुद्ध खेती योजना
(D) ये सभी
Answer : गोबर्धन योजना
Q. 3206) नाबार्ड के चेयरमैन कौन है ?
(A) श्री धरमवीर
(B) डॉ. हर्ष कुमार भनवाला
(C) केके खंडेलवाल
(D) धर्मेन्द्र प्रधान
Answer : डॉ. हर्ष कुमार भनवाला
Alankar Hindi Grammer | अलंकार हिंदी व्याकरण | Alankar in Hindi
Q. 3207) देश में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला पहला ग्रामीण बैक कौन बना है ?
(A) यूको बैंक
(B) सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
(C) स्टेट बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
Answer : सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
Q. 3208) हरियाणा में दीनदयाल उपाध्याय आर्गेनिक फार्मिंग केंद्र कहाँ पर खुला है ?
(A) सिरसा
(B) करनाल
(C) सोनीपत
(D) हिसार
Q. 3209) महिला बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव कौन बने है ?
(A) विजय शंकर
(D) राजा शेखर वूंडरू
Answer : राजा शेखर वूंडरू
Q. 3210) हिसार से दक्षिण भारत के लिए कौन सी नई रेल शुरू हुई है ?
(A) हिसार-तमिलनाडु सुपर फ़ास्ट ट्रेन
(B) हिसार-रामेश्वरम सुपर फ़ास्ट ट्रेन
(C) हिसार-केरल सुपर फ़ास्ट ट्रेन
(D) हिसार-मदुरै सुपर फ़ास्ट ट्रेन
Answer : हिसार-रामेश्वरम सुपर फ़ास्ट ट्रेन
First « Prev « (Page 321 of 362) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us