Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3211) हरियाणा में हांसी के बाद किसे दूसरा नया पुलिस जिला घोषित किया है ?
(A) रतिया
(B) टोहाना
(C) पूंडरी
(D) मानेसर
Answer : मानेसर
Q. 3212) गुरुग्राम के हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (हरेरा) का चेयरमैन किसे बनाया गया है ?
(A) पीके सूरी
(B) वीके दास
(C) केके खंडेलवाल
(D) केएम मुंशी
Answer : केके खंडेलवाल
Q. 3213) हरियाणा का पहला जिला जो प्लास्टिक-पॉलिथीन कूड़ा मुक्त घोषित हुआ है ?
(A) फतेहाबाद
(B) अम्बाला
(C) पंचकुला
(D) सिरसा
Answer : फतेहाबाद
Haryana Literature and Language Most Important Questions for Hssc in Hindi - Part 2
Q. 3214) हरियाणा में कहाँ पर भगवान विश्वकर्मा के नाम से कौशल विकास विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है ?
(A) पानीपत
(B) पलवल
(C) फरीदाबाद
(D) मेवात
Answer : पलवल
Q. 3215) खेलों इंडिया स्कूल गेम्स-2018 में पहला स्वर्ण पदक किसने जीता ?
(A) रोहित सोलंकी
(B) दीपक लाठर
(C) अनु कुमार
(D) मोहित कुकरेजा
Answer : अनु कुमार
Q. 3216) 5 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने वाला हरियाणा का पहला विश्वविद्यालय कौनसा बनेगा ?
(A) लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी
(B) हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
(C) गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी
(D) चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी
Answer : हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
Haryana Political GK Questions for Hssc in Hindi | Haryana ki Rajniti
Q. 3217) हरियाणा सरकार ने कितने जिलों में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के नाम से छात्रावास खोलने की घोषणा की है ?
(A) 5 जिलों
(B) 9 जिलों
(C) 11 जिलों
(D) 18 जिलों
Answer : 11 जिलों
Q. 3218) बजट 2018 में हरियाणा को रेल बजट के लिए कितने रूपए मिले है ?
(A) 2422 करोड़
(B) 422 करोड़
(C) 1422 करोड़
(D) 5422 करोड़
Answer : 1422 करोड़
Q. 3219) राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 10 फरवरी
(B) 10 मार्च
(C) 10 अप्रैल
(D) 10 जून
Answer : 10 फरवरी
Q. 3220) दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित ओपन अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा के किस खिलाडी ने गोल्ड मैडल जीता है ?
(A) सुनीता रानी
(B) पूजा कुमारी
(C) मनीषा
(D) दीप्ती शर्मा
Answer : मनीषा
First « Prev « (Page 322 of 362) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us