Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3221) 12 करोड़ की लागत से उत्तर भारत का पहला एग्री बिजनेस इन्क्युवेशन सेंटर कहाँ पर बनेगा ?
(A) सिरसा
(B) हिसार
(C) करनाल
(D) गुरुग्राम
Answer : हिसार
Q. 3222) केंद्र सरकार डेयरी प्रोसेसिंग के लिए नाबार्ड के माध्यम के पहली बार हरियाणा में कितने करोड़ का कोष सृजित करेगी ?
(A) 5 हजार करोड़ रूपए
(B) 8 हजार करोड़ रूपए
(C) 10 हजार करोड़ रूपए
(D) 12 हजार करोड़ रूपए
Answer : 8 हजार करोड़ रूपए
Q. 3223) हरियाणा में ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी कहाँ पर स्थित है ?
(A) कैथल
(B) पलवल
(C) महेन्द्रगढ़
(D) सोनीपत
Answer : सोनीपत
Haryana Festival and Fairs GK | Haryana ke Mele and Tayohar gk for Hssc in Hindi - Part 1
Q. 3224) हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव किसे बनाया गया है ?
(A) सीनियर आईएएस अशोक खेमका
(B) सीनियर आईएएस धीरा खंडेलवाल
(C) सीनियर आईएएस राजीव अहलावत
(D) सीनियर आईएएस रमेश निरंजन
Answer : सीनियर आईएएस धीरा खंडेलवाल
Q. 3225) हरियाणा प्रदेश में एक लाख रुपए की कौन सी दुर्घटना सहायता योजना लागू की गई है ?
(A) प्रधानमंत्री दुर्घटना सहायता योजना
(B) डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना
(C) मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता योजना
(D) जीवन दुर्घटना सहायता योजना
Answer : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना
Q. 3226) राज्यपाल ने हरियाणा के कितने एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया ?
(A) 15
(B) 20
(C) 29
(D) 35
Answer : 29
Haryana GK 50 New Questions in Hindi for HSSC Exams | Latest Pattern
Q. 3227) हरियाणा के CM ने हर साल कितने सिपाहियों की भर्ती की योजना बनाई है ?
(A) 6 से 8 हजार सिपाही
(B) 1 से 2 हजार सिपाही
(C) 2 से 4 हजार सिपाही
(D) 4 से 6 हजार सिपाही
Answer : 6 से 8 हजार सिपाही
Q. 3228) 'हरपथ एप्प' पर मार्च के बाद यदि कहीं भी सड़क पर गड्ढे की शिकायत करने के बाद कितने घंटे में गड्ढा नहीं भरा गया तो देरी के लिए जिम्मेदार एजेंसी पर जुर्माना लगेगा ?
(A) 24 घंटे
(B) 48 घंटे
(C) 72 घंटे
(D) 96 घंटे
Answer : 72 घंटे
Q. 3229) हरियाणा में किस जगह पर राष्ट्रीय संग्रहालय की देखरेख में खुदाई शुरू हुई है, जहाँ हडप्पाकालीन अवशेष मिले थे ?
(A) खोख्राकोट
(B) कुनाल
(C) तोशाम
(D) औरंगाबाद
Answer : कुनाल
Q. 3230) हरियाणा में कितनी नगर पालिका है ?
(A) 50
(B) 53
(C) 57
(D) 65
Answer : 53
First « Prev « (Page 323 of 362) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us