Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 331) प्रधानमंत्री ने कुरुक्षेत्र में कहां निर्मित संग्रहालय का उद्घाटन किया ?
(A) लाडवा
(B) पिहोवा
(C) कौल
(D) ज्योतिसर
Answer : कुरुक्षेत्र
Q. 332) प्रधानमंत्री ने रेवाड़ी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरियाण की किस नई रेल लाइन का उद्घाटन किया ?
(A) रोहतक-महम-हांसी
(B) हिसार-अग्रोहा-फतेहाबाद
(C) हिसार-बरवाला-नरवाना
(D) तोशाम-सिवानी-हिसार
Answer : रोहतक-महम-हांसी
Q. 333) हरियाणा सरकार ने वन से सम्बंधित कौन सी योजना शुरू की है ?
(A) वन संरक्षण योजना
(B) वन मित्र योजना
(C) वन आरोग्य योजना
(D) वन सहयोगी योजना
Answer : वन मित्र योजना
India Current Affairs January to November 2023 (Last 11 Months) in Pdf
Q. 334) चेन्नई ओपन खिताब 2024 का खिताब किस हरियाणवी ने जीता है ?
(A) अमित सैनी
(B) शंकर अहलावत
(C) सुमित नागल
(D) दीपक शर्मा
Answer : सुमित नागल
Q. 335) हरियाणा सरकार ने सरकारी सेवाओं की जानकारी और सुविधाओं के लिए कौन सी एप शुरू की है ?
(A) जन सहायक हेल्प मी एप
(B) जन जागरूक एप
(C) सहायता आपके द्वार एप
(D) हर घर जानकारी एप
Answer : जन सहायक हेल्प मी एप
Q. 336) किस हरियाणवी को स्विट्जरलैंड का फ्रेंडशिप एंबेसडर बनाया गया है ?
(A) नीरज चोपड़ा
(B) दीपक हुड्डा
(C) स्वीटी बूरा
(D) रानी रामपाल
Answer : नीरज चोपड़ा
HTET 2023 में भी Haryana Current Affairs यहां से आये - Proof के साथ देखें by Sandeep Dhayal Edu
Q. 337) सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में विनेश फौगाट ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नही
Answer : स्वर्ण पदक
Q. 338) ए++ ग्रेड वाली हरियाणा की पहली यूनिवर्सिटी कौन सी बनी है ?
(A) महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी
(B) चौधरी बंशीलाल यूनिवर्सिटी
(C) चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी
(D) कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
Answer : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
Q. 339) 'हरियाणा सरकार के 9 अतुलनीय वर्ष' नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया ?
(A) जगदीप धनखड़
(B) मनोहर लाल
(C) अनिल विज
(D) के पी सिंह
Answer : जगदीप धनखड़
Q. 340) किसने 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्घाटन किया ?
(A) द्रौपदी मुर्मु
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अमित शाह
(D) स्मृति ईरानी
Answer : द्रौपदी मुर्मु
First « Prev « (Page 34 of 365) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us