Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3441) हरियाणा में मानव की सबसे पुरानी बस्ती कहाँ मानी गयी है ?
(A) कुणाल
(B) राखी गड्डी
(C) औरंगाबाद
(D) पलवल
Answer : कुणाल
Q. 3442) हरियाणा का गृह, सिंचाई और बिजली विभाग किस मंत्री के पास है ?
(A) ओमप्रकाश धनखड़
(B) अनिल विज
(C) मुख्य मंत्री मनोहर लाल
(D) कृष्ण पाल
Answer : मुख्य मंत्री मनोहर लाल
Q. 3443) अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 1 सितंबर को
(B) 21 सितंबर को
(C) 11 सितंबर को
(D) 30 सितंबर को
Answer : 21 सितंबर को
Agriculture Inspector Haryana Questions | कृषि सामान्य ज्ञान
Q. 3444) हरियाणा में 'खेल महाकुंभ 2017' की शुरुआत कब हुई ?
(A) 24 सितंबर से
(B) 4 सितंबर से
(C) 12 सितंबर से
(D) 29 सितंबर से
Answer : 24 सितंबर से
Q. 3445) हरियाणा विधान सभा की उप-अध्यक्ष संतोष यादव किस विधान सभा सीट से हैं ?
(A) नारनौंद
(B) कलायत
(C) अटेली
(D) पानीपत
Answer : अटेली
Q. 3446) हरियाणा के किस जिले में अंतर्राष्ट्रीय विमानन केंद्र स्थापित किया गया है ?
(A) सिरसा
(B) फतेहाबाद
(C) जींद
(D) हिसार
Answer : हिसार
Deputy Ranger Forest Department Haryana Important Questions for HSSC exam | Part 1
Q. 3447) हरियाणा के सोनीपत जिले की औद्योगिक संपदा बारही में करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से कौन सा कारखाना लगाने की योजना है ?
(A) वॉल्वो बस फेक्टरी
(B) रेल कोच नवीकरण एवं पुनर्वास कारखाना
(C) कोयला कारखाना
(D) बजरी एवं सीमेंट कारखाना
Answer : रेल कोच नवीकरण एवं पुनर्वास कारखाना
Q. 3448) हरियाणा के उद्योग मंत्री कौन है ?
(A) राव नरबीर
(B) बनवारी लाल
(C) विपुल गोयल
(D) घनश्याम दास
Answer : विपुल गोयल
Q. 3449) हरियाणा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 1.67 किलोमीटर लम्बा, शहर में पहला स्मार्ट मार्ग किस जिले में बना है ?
(A) भिवानी
(B) करनाल
(C) फरीदाबाद
Answer : फरीदाबाद
Q. 3450) हरियाणा में रेलवे लाइनों को फाटक मुक्त करने का पायलट प्रोजेक्ट किस जिले में शुरू किया गया है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) रोहतक
(C) हिसार
First « Prev « (Page 345 of 357) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us