Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3451) 500 करोड़ रूपए की लागत से राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय कहाँ बनाया जा रहा है ?
(A) भिवानी
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) पानीपत
Answer : भिवानी
Q. 3452) केंद्र सरकार ने हाल ही में, बालश्रम रोकने हेतु वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया है, जिसका क्या नाम है ?
(A) कलम
(B) बचपन बचाओ
(C) पेंसिल
(D) कोरा कागज
Answer : पेंसिल
Q. 3453) हाल ही में, सम्पूर्ण भारत में बिजली हेतु एक योजना आरंभ की गयी है, जिसका नाम क्या है ?
(A) विद्ध्युत
(B) सौभाग्य
(C) सरल
(D) पथगामिनी
Answer : सौभाग्य
Inspector - Food and Supply Department Haryana Questions इंस्पेक्टर फ़ूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट
Q. 3454) मोबाइल के IMEI नंबर से छेड़छाड़ करने पर कितने साल की कैद का प्रावधान है ?
(A) 3 साल
(B) 5 साल
(C) 2 साल
(D) 4 साल
Answer : 3 साल
Q. 3455) फल्गु उत्सव 2017 का आयोजन कब से कब तक किया गया ?
(A) 9 सितंबर से 15 सितंबर तक
(B) 3 सितंबर से 15 सितंबर तक
(C) 23 सितंबर से 25 सितंबर तक
(D) 19 सितंबर से 29 सितंबर तक
Answer : 9 सितंबर से 15 सितंबर तक
Q. 3456) साइबर सुरक्षा पॉलिसी लांच करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है ?
(A) हरियाणा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब
Answer : हरियाणा
General Science Questions
Q. 3457) विश्व पर्यटन दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 17 सितम्बर
(B) 27 सितम्बर
(C) 7 सितम्बर
(D) 14 सितम्बर
Answer : 27 सितम्बर
Q. 3458) हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त कौन है ?
(A) दलीप सिंह
(B) बजीर सिंह
(C) राम नारायण
(D) हेमंत खरे
Answer : दलीप सिंह
Q. 3459) देश के किस राज्य द्वारा चिकित्सा बीमा योजना शुरू की गई ?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) हरियाणा
Q. 3460) राज्य में 'जीरो एनर्जी हाउस' (सौर ऊर्जा पर आधारित) की नई मुहीम किस जिले से आरम्भ की गई ?
(A) झज्जर
(B) महेन्द्रगढ़
(C) सिरसा
(D) हिसार
Answer : सिरसा
First « Prev « (Page 346 of 357) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us