Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3461) राज्य के किस जिले में कचरा निस्तारण विद्युत उत्पादन संयत्र स्थापित किया गया ?
(A) कैथल
(B) सोनीपत
(C) पानीपत
(D) रेवाड़ी
Answer : सोनीपत
Q. 3462) हरियाणा में अब सड़कों के गड्ढे भरने और पेच वर्क का काम शिकायत मिलने के 24 घंटे में शुरू होगा। इसके लिए हरियाणा सरकार ने कौन सी मोबाइल ऐप लॉन्च की है ?
(A) सुगम सड़क
(B) हर पथ हरियाणा
(C) हर घर सड़क
(D) अपनी सड़क
Answer : हर पथ हरियाणा
Q. 3463) हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले खानाबदोश जनजातियों के लिए क्या घोषणा की गई ?
(A) नये घर की
(B) मुफ्त भोजन की
(C) राशन कार्ड की
(D) मुफ्त परिवहन सेवा की
Answer : राशन कार्ड की
Important Questions asked on Mahatma Gandhi | महात्मा गाँधी पर पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न
Q. 3464) हाल ही में, 'कांडला पोर्ट' का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
(A) न्यू इंडिया पोर्ट
(B) दीन दयाल पोर्ट
(C) राम सेतु पोर्ट
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : दीन दयाल पोर्ट
Q. 3465) हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन का मुख्यालय कहाँ पर है ?
(A) यमुनानगर
(B) जगाधरी
(C) गुरुग्राम
(D) सोनीपत
Answer : गुरुग्राम
Q. 3466) हरियाणा में निर्मित रोडवेज की पहली एसी बस किसके द्वारा बनाई गयी है ?
(A) हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन द्वारा
(B) वोल्वो कॉरपोरेशन द्वारा
(C) प्राइवेट कंपनी लिमिटेड द्वारा
(D) इनमें से कोई नही
Answer : हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन द्वारा
First Women in India | भारत में प्रथम महिला
Q. 3467) हाल ही में, बच्चे गोद लेने और देने हेतु एक कार्यक्रम आरंभ किया गया है, जिसका नाम क्या है ?
(A) जनसेवा
(B) जनसंपर्क
(C) पहचान
(D) नई कौशिश
Answer : जनसंपर्क
Q. 3468) हरियाणा सरकार ने किसी भी पेय या खाद्य पदार्थ के साथ किसके मिश्रण को प्रतिबंधित किया है ?
(A) तरल हाइड्रोजन
(B) तरल गैस
(C) तरल नाइट्रोजन
(D) तरल रेसा
Answer : तरल नाइट्रोजन
Q. 3469) हरियाणा ने किस राज्य के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप किया है ?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) बिहार
(D) गोवा
Answer : केरल
Q. 3470) हरियाणा सरकार ने 'खुले में शौच से आजादी' नाम से सप्ताह के तहत विशेष अभियान कब चलाया ?
(A) 19 अगस्त से 25 अगस्त
(B) 9 अगस्त से 15 अगस्त
(C) 1 अगस्त से 7 अगस्त
(D) 22 अगस्त से 29 अगस्त
Answer : 9 अगस्त से 15 अगस्त
First « Prev « (Page 347 of 357) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us