Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3551) हरियाणा ने किस राज्य के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप किया है ?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) बिहार
(D) गोवा
Answer : केरल
Q. 3552) हरियाणा सरकार ने 'खुले में शौच से आजादी' नाम से सप्ताह के तहत विशेष अभियान कब चलाया ?
(A) 19 अगस्त से 25 अगस्त
(B) 9 अगस्त से 15 अगस्त
(C) 1 अगस्त से 7 अगस्त
(D) 22 अगस्त से 29 अगस्त
Answer : 9 अगस्त से 15 अगस्त
Q. 3553) हरियाणा सरकार ने 'खुले में शौच से आजादी' नाम से सप्ताह के तहत विशेष अभियान कब चलाया ?
Current Affairs and Gk Questions for hssc in hindi | Haryana Conductor Driver
Q. 3554) हरियाणा सरकार सूखे की समस्या से निपटने के लिए जिला स्तर पर कौन सा केंद्र बनाएगी ?
(A) सूखा राहत केंद्र
(B) सूखा निगरानी केंद्र
(C) जिला निगरानी कमेटी
(D) डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर कमेटी
Answer : सूखा निगरानी केंद्र
Q. 3555) हरियाणा में कितने नए सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजिनियरिंग ऐंड टेक्नॉलोजी खोले जायेंगे ?
(A) तीन
(B) पांच
(C) दो
(D) सात
Answer : दो
Q. 3556) हरियाणा में पहला आंतरिक सुरक्षा विश्वविद्यालय कहा पर बनाया जायेगा ?
(A) रोहतक
(B) फरीदाबाद
(C) करनाल
(D) पानीपत
Answer : करनाल
Haryana GK and Current Affairs for HSSC in Hindi - Haryana Conductor Driver
Q. 3557) हरियाणा मे एनसीसी के पैटर्न पर कौन सा नया कोर्स शुरु करने का विचार है ?
(A) पुलिस कैडिट कोर
(B) मिलट्री कैडिट कोर
(C) बेसिक कैडिट कोर
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : पुलिस कैडिट कोर
Q. 3558) हाल ही में देश के 30 स्मार्ट शहरों की सूची में हरियाणा के किस जिले को स्थान मिला है ?
(A) पानीपत
(B) जींद
(C) हिसार
(D) करनाल
Q. 3559) हरियाणा सरकार गुरुग्राम में डिजिटल इंडिया के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कौन सा केंद्र खोलेगी ?
(A) सर्व कल्याण केंद्र
(B) मोबाइल एप्लीकेशन केंद्र
(C) डिजिटल केंद्र
(D) ये सभी
Answer : मोबाइल एप्लीकेशन केंद्र
Q. 3560) भारत का वह पहला राज्य कौन सा है, जिसने आनलाइन कस्टडी सर्टिफिकेट्स शुरू किये हैं ?
(A) मणिपुर
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
Answer : हरियाणा
First « Prev « (Page 356 of 365) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us