Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3551) दूसरा हरियाणा एग्री लीडरशिप समिट कब आयोजित हुआ ?
(A) 7 से 9 मार्च
(B) 17 से 19 मार्च
(C) 19 से 23 मार्च
(D) 12 से 14 मार्च
Answer : 17 से 19 मार्च
Q. 3552) दूसरा हरियाणा एग्री लीडरशिप समिट कहाँ पर आयोजित हुआ ?
(A) सूरजकुंड
(B) करनाल
(C) यमुनानगर
(D) पंचकूला
Answer : सूरजकुंड
Q. 3553) हरियाणा में ई-स्टाम्पिंग को कब से अनिवार्य कर दिया गया है ?
(A) 1 मार्च 2017
(B) 11 मार्च 2017
(C) 21 मार्च 2017
(D) 14 मार्च 2017
Answer : 1 मार्च 2017
हरियाणा के मंत्री और उनके विभाग Ministers of State (Mos) | Chief Parliamentary Secretaries (CPS)
Q. 3554) हरियाणा के 2017-18 का बजट पिछले वर्ष से कितना अधिक है ?
(A) 10.18%
(B) 13.18%
(C) 9.18%
(D) 18.18%
Answer : 13.18%
Q. 3555) हरियाणा का 2017-18 का बजट कितने का है ?
(A) 102329.35 करोड़ ₹
(B) 2329.55 करोड़ ₹
(C) 12322 करोड़ ₹
(D) 10329.95 करोड़ ₹
Answer : 102329.35 करोड़ ₹
Q. 3556) पूनम रानी कहाँ की रहने वाली है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) रोहतक
(C) हिसार
(D) पानीपत
Answer : कुरुक्षेत्र
Cabinet Ministers of Haryana Government and their Portfolios हरियाणा के मंत्री और उनके विभाग
Q. 3557) भारतीय महिला हॉकी टीम का नया कप्तान किसे बनाया गया है ?
(A) पूनम रानी
(B) अनु रानी
(C) हरप्रीत कौर
(D) रानी कुमारी
Answer : पूनम रानी
Q. 3558) खादी के पुरोधा महेशदत्त शर्मा जिनका हाल ही में निधन हो गया, कहाँ के रहने वाले थे ?
(A) सोनीपत
(B) अम्बाला
(C) पानीपत
(D) फरीदाबाद
Answer : पानीपत
Q. 3559) 31 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले का सहभागी देश कौन सा था ?
(A) चीन
(B) कोरिया
(C) जापान
(D) मिश्र
Answer : मिश्र
Q. 3560) 31 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले का थीम राज्य कौन सा था ?
(A) झारखण्ड
(B) पंजाब
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) राजस्थान
Answer : झारखण्ड
First « Prev « (Page 356 of 357) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us