Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 351) हरियाणा में कहां राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत ईटीटीआईवीएफ लैब तैयार की गई है ?
(A) सीडीएलयु सिरसा
(B) एमडीयु रोहतक
(C) कपिला मुंदरी
(D) लुवास हिसार
Answer : लुवास हिसार
Q. 352) हरियाणा किस आईआईटी के साथ विशेष सड़क सुरक्षा परियोजना शुरू कर रहा है ?
(A) आईआईटी मद्रास
(B) आईआईटी कानपुर
(C) आईआईटी बॉम्बे
(D) आईआईटी हनुमानगढ़
Answer : आईआईटी मद्रास
Q. 353) हरियाणा के किस मंडल पुलिस ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत कंप्लेंट मॉनिटरिंग सिस्टम (सीएमएस) एप को लांच किया है ?
(A) हिसार मंडल
(B) अम्बाला मंडल
(C) गुरुग्राम मंडल
(D) करनाल मंडल
Answer : हिसार मंडल
हरियाणा करंट अफेयर्स January से October 2023 की PDF के डाटा का विशलेषण by Sandeep Dhayal
Q. 354) हरियाणवी पहलवान रवि कुमार दहिया ने ग्रैंड प्रिक्स डी फ्रांस हेनरी डेग्लेन 2024 कुश्ती टूर्नामेंट में कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer : कांस्य पदक
Q. 355) हिसार के हवाई अड्डे से हवाई उड़ानें शुरू करने के लिए किस कंपनी के साथ एमओयू किया गया है ?
(A) टाटा एयर
(B) आकाश एयर
(C) एलायंस एयर
(D) इंडिगो एयर
Answer : एलायंस एयर
Q. 356) हरियाणा में सुखराल तालाब के पानी के शुद्धिकरण में किस देश का दूतावास सहयोग करेगा ?
(A) फिनलैंड
(B) स्पेन
(C) माली
(D) कतर
Answer : फिनलैंड
HSSC CET Group D 22/10/2023 NTA में भी हरियाणा करंट अफेयर्स हमारी pdf से आये है - Proof के साथ देखें
Q. 357) कौन हरियाणवी खिलाडी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचे ?
(A) कपिल सुथार
(B) सुमित नागल
(C) सलीम चौधरी
(D) शंकर गिल
Answer : सुमित नागल
Q. 358) केंद्र ने हरियाणा के किन 2 जिलों में सीजीएचएस क्लीनिक खोलने की मंजूरी प्रदान की है ?
(A) हिसार और पलवल
(B) नुहं और अम्बाला
(C) पंचकुला और सोनीपत
(D) रोहतक और रेवाड़ी
Answer : रोहतक और रेवाड़ी
Q. 359) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किसके द्वारा लिखित पुस्तक 'डॉ बाबासाहेब भीमराव रामजी आम्बेडकर जीवन और चिंतन' का विमोचन किया ?
(A) डॉ सुमेर गिल्ला
(B) डॉ वालिद सलाबी
(C) डॉ कृष्ण गोपाल
(D) डॉ विक्रम माथुर
Answer : डॉ कृष्ण गोपाल
Q. 360) स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में सबसे स्वच्छ राज्य में हरियाणा को कौन सा स्थान मिला ?
(A) 10वां
(B) 14वां
(C) 17वां
(D) 20वां
Answer : 14वां
First « Prev « (Page 36 of 365) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us