Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 31) एशियाई संसदीय सभा में किस हरियाणवी सांसद ने भारत का प्रतिनिधित्व किया ?
(A) किरण चौधरी
(B) नवीन जिंदल
(C) कृष्ण पाल
(D) दीपेंद्र सिंह हुड्डा
Answer : किरण चौधरी
Q. 32) किसे हरियाणा का नया मुख्य सचिव बनाया गया है ?
(A) अनुराग रस्तोगी
(B) सत्यनारायण गिल
(C) प्रो. धीरज मोहन बनर्जी
(D) डॉ. आर.डी. सैनी
Answer : अनुराग रस्तोगी
Q. 33) फरवरी 2025 तक हरियाणा के कितने गांवों को ODF प्लस मॉडल गांव घोषित किया जा चुका है ?
(A) 1578
(B) 2078
(C) 2987
(D) 3879
Answer : 2987
Haryana Current Affairs September 2024 to February 2025 (Last 6 Months) in Pdf / Haryana Current Affairs
Q. 34) राजस्थान में 'जल सुरक्षित राष्ट्र' विषय पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में हरियाणा से किन मंत्रियों ने भाग लिया ?
(A) नायब सिंह सैनी और श्याम सिंह राणा
(B) रणबीर गंगवा और श्रुति चौधरी
(C) अनिल विज और रणबीर गंगवा
(D) राव नरबीर सिंह और अनिल विज
Answer : रणबीर गंगवा और श्रुति चौधरी
Q. 35) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि से सम्मानित किया ?
(A) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(B) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय
(C) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(D) लुवास विश्वविद्यालय
Answer : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
Q. 36) हरियाणा के मुख्य सचिव रहे किस व्यक्ति को भारत का नया निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है ?
(A) डॉ. विवेक जोशी
(B) संजीव कौशल
(C) अनुराग रस्तोगी
(D) केशनी आनंद अरोड़ा
Answer : डॉ. विवेक जोशी
Haryana Current Affairs January 2025 in Hindi | Haryana Current Affairs for HSSC CET, HTET, HPSC etc
Q. 37) हरियाणा सरकार ने स्कूल बसों में कौन सा सिस्टम लगाना अनिवार्य किया है ?
(A) एफएपीएस
(B) सीसीटीएनएस
(C) एनबीएफएस
(D) एसडीकअफेएस
Answer : एफएपीएस
Q. 38) बिश्नोई समाज के विरोध के परिणामस्वरूप हरियाणा सरकार ने किस जानवर को मारने का कानून रोक दिया है ?
(A) नर नीलगाय
(B) जंगली भैंसा
(C) ऊंट
(D) हाथी
Answer : नर नीलगाय
Q. 39) हरियाणा के किस कुलपति को 'आउटस्टैंडिंग वाइस चांसलर ऑफ इंडिया अवार्ड' से सम्मानित किया गया है ?
(A) प्रोफेसर सुरेन्द्र गोदारा
(B) प्रोफेसर रामसिंह बिश्नोई
(C) प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा
(D) प्रोफेसर के एल पांडुरंग
Answer : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा
Q. 40) 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा ने कुल कितने पदक जीते ?
(A) 124
(B) 153
(C) 179
(D) 183
Answer : 153
First « Prev « (Page 4 of 365) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us