Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 421) हरियाणा दिवस के अवसर पर प्रदेश के कितने लाख तक की सालाना आय वाले परिवारों के लिए हेल्थ सेवा शुरू की गई है ?
(A) 3 लाख रूपए
(B) 4 लाख रूपए
(C) 5 लाख रूपए
(D) 6 लाख रूपए
Answer : 3 लाख रूपए
Q. 422) हरियाणा में सबसे अधिक स्ट्रॉबेरी फ्रूट के उत्पादन वाला गांव कौन सा है ?
(A) मंगाली
(B) कौल
(C) कलायत
(D) स्याहड़वा
Answer : स्याहड़वा
Q. 423) गोहाना-खरखौदा क्षेत्र में करीब कितने एकड़ में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगेगी ?
(A) 40 एकड़
(B) 60 एकड़
(C) 80 एकड़
(D) 100 एकड
Answer : 80 एकड़
HSSC CET Group 56 में भी Haryana Current Affairs यहां से आये | Same to Same - Proof के साथ देखें
Q. 424) सिरसा में किनके नाम पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा ?
(A) बाबा सरसाईनाथ
(B) बाबा बालकनाथ
(C) बाबा रत्नगिरी
(D) बाबा भोलेनाथ
Answer : बाबा सरसाईनाथ
Q. 425) हरियाणा के किस जिले के लेखक डॉ विजेन्द्र सिंह सोलंकी को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया ?
(A) कैथल
(B) सोनीपत
(C) महेंद्रगढ़
(D) भिवानी
Answer : भिवानी
Q. 426) हरियाणा में सबसे लंबे कार्यकाल वाले उपमुख्यमंत्री कौन बने है ?
(A) दुष्यंत चौटाला
(B) चंद्रमोहन बिश्नोई
(C) मास्टर हुकम सिंह
(D) डा. मंगल सैन,
Answer : दुष्यंत चौटाला
Haryana Schemes || हरियाणा की सभी कल्याणकारी योजनाएं || All Schemes of Haryana - Part 3
Q. 427) किस हरियाणवी ने भारत को 11वां ओलिंपिक कोटा दिलाया ?
(A) मनु भाकर
(B) रोहित दलाल
(C) वैशाली वर्मा
(D) दीप्ती कुमारी
Answer : मनु भाकर
Q. 428) आमा डबलम चोटी पर तिरंगा फहराने वाली पहली हरियाणवी पर्वतारोही कौन बनी है ?
(A) दीपिका रानी
(B) अंजू चौधरी
(C) रीना भट्टी
(D) इंदिरा रानी
Answer : रीना भट्टी
Q. 429) चुनाव आयोग ने किस अभिनेता को 'नेशनल आइकन' नियुक्त किया है ?
(A) राजकुमार राव
(B) सोनू सूद
(C) कार्तिक आर्यन
(D) अक्षय कुमार
Answer : राजकुमार राव
Q. 430) प्राणवायु देवता पेंशन योजना के तहत हरियाणा में कितने वृक्षों को पेंशन देने की विधिवत शुरुआत की गई ?
(A) 1,810
(B) 2,810
(C) 3,810
(D) 5,810
Answer : 3,810
First « Prev « (Page 43 of 365) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us