Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 31) हरियाणा सहित कितने राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बहुउद्देशीय बांध परियोजना के निर्माण के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 9
Answer : 6
Q. 32) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय स्तर की देश की पहली नेशनल हॉकी एकेडमी के संचालन को मंजूरी मिली है ?
(A) लुवास विश्वविद्यालय
(B) चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय
(C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(D) चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय
Answer : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
Q. 33) हरियाणा में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण प्रणाली के तहत जनवरी 2019 तक कितने किसानों ने मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर योजना के तहत लाभ लिया है ?
(A) 13428
(B) 15278
(C) 16720
(D) 18900
Answer : 15278
Haryana Current Affairs September 2024 to February 2025 (Last 6 Months) in Pdf / Haryana Current Affairs
Q. 34) हरियाणा में कहां पर 1857 क्रांति के इतिहास को दर्शाता संग्रहालय बनाया गया है ?
(A) रेवाड़ी
(B) फरीदाबाद
(C) महेन्द्रगढ़
(D) कुरुक्षेत्र
Answer : कुरुक्षेत्र
Q. 35) हरियाणा में पुलिस बल के 71 शहीदों के नाम पर कौन से पुरस्कार शुरू किए गए है ?
(A) अमर शहीद पुरस्कार
(B) शूरवीर पुरस्कार
(C) शौर्य पुरस्कार
(D) जन सेवक पुरस्कार
Answer : शौर्य पुरस्कार
Q. 36) हरियाणा में किस विभाग की डिजीटल टीम को स्मार्ट पुलिसिंग पहल श्रेणी में बेहतर प्रदर्षन के लिए अवार्ड मिला है ?
(A) हरियाणा गुप्तचर विभाग
(B) हरियाणा इलेक्शन विभाग
(C) हरियाणा आईटी विभाग
(D) हरियाणा महिला पुलिस विभाग
Answer : हरियाणा गुप्तचर विभाग
Haryana Current Affairs January 2025 in Hindi | Haryana Current Affairs for HSSC CET, HTET, HPSC etc
Q. 37) जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने शिक्षण संस्थान के रूप में कौन से स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश किया है ?
(A) 40वें
(B) 45वें
(C) 50वें
(D) 55वें
Answer : 50वें
Q. 38) हरियाणा में कहां स्थित प्राचीन स्थल पर खुदाई के दौरान करीब 6 हजार साल पुरानी हड़प्पा कालीन सभ्यता के पत्थर के मणके मिले है ?
(A) राखीगढ़ी
(B) होशंगाबाद
(C) कुनाल
(D) सीसवाल
Answer : कुनाल
Q. 39) साईबर सिक्योरिटी पोर्टल और टोल फ्री नंबर शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है ?
(A) कर्नाटक
(B) हरियाणा
(C) केरल
(D) आंध्रप्रदेश
Answer : हरियाणा
Q. 40) खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 में अंडर-17 हॉकी का खिताब किसने जीता ?
(A) महाराष्ट्र
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान
First « Prev « (Page 4 of 10) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us