Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 31) हरियाणा सरकार ने किसानो के फसल पंजीकरण करने के लिए कौन सा पोर्टल बनाया है ?
(A) हमारी फसल योजना
(B) मेरी फसल मेरा ब्योरा
(C) खेती ही जीवन
(D) किसान सहयोग केंद्र
Answer : मेरी फसल मेरा ब्योरा
Q. 32) केंद्र सरकार ने किस योजना की कियान्वयन में अव्वल रहने पर हरियाणा सरकार को प्रशंसा पत्र दिया है ?
(A) एक भारत श्रेष्ठ भारत
(B) स्वच्छ भारत मिशन
(C) आयुष्मान भारत
(D) मेरा भारत महान
Answer : आयुष्मान भारत
Q. 33) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रोधोगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किये गये है ?
(A) चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय
(B) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(C) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(D) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
Answer : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
India Current Affairs September 2024 to February 2025 (Last 6 Months) in Pdf
Q. 34) हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की किस प्रोफ़ेसर को राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं विकास अध्ययन संस्थान का निदेशक बनाया गया है ?
(A) डॉ. कैलाश खेर
(B) डॉ. अमित बंसल
(C) डॉ. रंजना अग्रवाल
(D) डॉ. मीनाक्षी जैन
Answer : डॉ. रंजना अग्रवाल
Q. 35) दिल्ली में आयोजित केएसएस नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में किस हरियाणवी खिलाडी ने 2 स्वर्ण पदक जीते ?
(A) गौरी श्योराण
(B) मनु भाकर
(C) कविता रानी
(D) मनीषा दलाल
Answer : गौरी श्योराण
Q. 36) भारतीय शैली कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
(A) राजेश तंवर
(B) मोहित सरदाना
(C) नफे सिंह राठी
(D) अशोक कुमार
Answer : नफे सिंह राठी
Haryana Current Affairs September 2024 to February 2025 (Last 6 Months) in Pdf / Haryana Current Affairs
Q. 37) एशियाई कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के कितने पहलवानों ने पदक जीते ?
(A) दो
(B) तीन
(C) पांच
(D) आठ
Answer : दो
Q. 38) 28वें आम मैले का आयोजन कब से कब तक किया गया ?
(A) 1 व 2 जुलाई 2019
(B) 3 व 4 जुलाई 2019
(C) 6 व 7 जुलाई 2019
(D) 9 व 10 जुलाई 2019
Answer : 6 व 7 जुलाई 2019
Q. 39) हरियाणवी खिलाडी पूजा सिहाग ने मंगोलिया में आयोजित एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में कौन सा पदक जीता ?
(A) गोल्ड पदक
(B) सिल्वर पदक
(C) ब्रोंज पदक
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : सिल्वर पदक
Q. 40) मिसेज हरियाणा 2019 का खिताब किसने जीता है ?
(A) कृति मखीजा
(B) सुमन रानी
(C) स्नेहा वर्मा
(D) लतिका शर्मा
Answer : स्नेहा वर्मा
First « Prev « (Page 4 of 6) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us