Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 21) हरियाणा में 31वें तीन दिवसीय मैंगो मेले का आयोजन कहां किया गया ?
(A) पिंजौर
(B) जगाधरी
(C) सफीदों
(D) कौल
Answer : पिंजौर
Q. 22) हरियाणा में 13 जुलाई 2024 को कौन से राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया ?
(A) 70वें
(B) 72वें
(C) 75वें
(D) 79वें
Answer : 75वें
Q. 23) हरियाणा के किस संस्थान को जुलाई 2024 में गोल्ड कैटेगिरी के स्कोच अवॉर्ड से नवाजा गया ?
(A) रोजगार विभाग
(B) शिक्षा बोर्ड
(C) नगर निगम
(D) खनन विभाग
Answer : शिक्षा बोर्ड
India Current Affairs November 2024 // November 2024 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 24) हरियाणा में अब सरपंच बिना ई-टेंडर के कितने रूपए तक के काम करा सकेंगे ?
(A) 11 लाख
(B) 16 लाख
(C) 21 लाख
(D) 25 लाख
Answer : 21 लाख
Q. 25) हरियाणा में छात्रों की बस पास सुविधा 60 से बढ़ाकर कितने किलोमीटर की गई है ?
(A) 90 किलोमीटर
(B) 120 किलोमीटर
(C) 150 किलोमीटर
(D) 180 किलोमीटर
Answer : 150 किलोमीटर
Q. 26) पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस कौन बने है ?
(A) जस्टिस के के मेहता
(B) जस्टिस शील नागू
(C) जस्टिस संजय सोनी
(D) जस्टिस सत्यनारायण धायल
Answer : जस्टिस शील नागू
India Current Affairs June to November 2024 (Last 6 Months) in Pdf / National Current Affairs 2024
Q. 27) हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कौन बने है ?
(A) पंकज अग्रवाल
(B) सुदेश देशमुख
(C) दीप्ती जैन
(D) जयशंकर चौधरी
Answer : पंकज अग्रवाल
Q. 28) जुलाई 2024 में हरियाणा के किस पूर्व विधायक का निधन हो गया ?
(A) जगजीत चौधरी
(B) रणधीर सिंह
(C) रामनारायण कौशिक
(D) ओमकार शाश्त्री
Answer : रणधीर सिंह
Q. 29) हरियाणा के किस शहर में एशिया की पहली स्वास्थ्य अनुसंधान से संबंधित 'प्री-क्लिनिकल नेटवर्क सुविधा' का उद्घाटन किया गया ?
(A) फरीदाबाद
(B) गुरुग्राम
(C) पंचकुला
(D) यमुनानगर
Answer : फरीदाबाद
Q. 30) किस हरियाणवी ने यूरोप महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत एलनुस को फतह किया ?
(A) प्रो. प्रदीप प्रजापति
(B) प्रो. मनोज कुमार
(C) प्रो. संदीप धायल
(D) प्रो. धीरज सिंह अहलावत
Answer : प्रो. मनोज कुमार
First « Prev « (Page 3 of 4) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us