Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 111) हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय कृषि विस्तार एवं प्रौद्योगिकी मिशन के तहत बीज एवं पौधरोपण के लिए योजना बनाने और देख-रेख करने के लिए किस कमेटी का गठन किया है ?
(A) निगरानी कमेटी
(B) सुधार कमेटी
(C) योजना आयोग
(D) बीज मिशन कमेटी
Answer : बीज मिशन कमेटी
Q. 112) वन्य प्राणियों-वनस्पति के संरक्षण के लिए अबूबशहर सामुदायिक रिजर्व किस जिले में घोषित किया गया है ?
(A) जींद
(B) फतेहाबाद
(C) सिरसा
(D) करनाल
Answer : सिरसा
Q. 113) बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं देने पर हरियाणा को कितने पुरस्कार मिले है ?
(A) 5 पुरस्कार
(B) 15 पुरस्कार
(C) 25 पुरस्कार
(D) 35 पुरस्कार
Answer : 5 पुरस्कार
India Current Affairs November 2023 to April 2024 (Last 6 Months) in Pdf
Q. 114) गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का कुलपति किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) डा. कपिल मलिक
(B) डा. मार्कण्डेय आहूजा
(C) डा. पुष्पा शर्मा
(D) डा. रामजी लाल
Answer : डा. मार्कण्डेय आहूजा
Q. 115) प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना राज्य के कितने जिलों में किर्याविन्त की जा रही है ?
(A) 5
(B) 11
(C) 13
(D) 23
Answer : 13
Q. 116) प्रत्येक पुलिस थाने में कौन से कक्ष स्थापित किये जाएंगे ?
(A) अपराध नियंत्रण कक्ष
(B) सहयोग कक्ष
(C) पुलिस मित्र कक्ष
(D) पुलिस सेवा कक्ष
Answer : पुलिस मित्र कक्ष
Haryana Current Affairs November 2023 to April 2024 (Last 6 Months) in Pdf
Q. 117) हरियाणा के शहरी, ग्रामीण इलाकों में ठोस कचरा अपशिष्ट प्रबंधन के उचित निस्तारण के लिए कितने कलस्टरों को सरकार जमीनी आधार देने की योजना बना रही है ?
(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25
Answer : 15
Q. 118) हरियाणा के किस स्थान पर खुदाई के दौरान करीब 8 हजार वर्ष पुरानी मोहर मिली है ?
(A) राखीगढ़ी
(B) कुनाल
(C) खोख्राकोट
(D) औरंगाबाद
Answer : कुनाल
Q. 119) 18वीं राष्ट्रीय पैरालिम्पिक एथलैटिक्स चैंपियशिप 2018 कहाँ पर आयोजित हई ?
(A) करनाल
(B) रोहतक
(C) पंचकूला
(D) गुरुग्राम
Answer : पंचकूला
Q. 120) हरियाणा सरकार ने राज्य अधीनस्थ किन सेवाओं का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया है ?
(A) लेखा सेवाओं
(B) पुलिस सेवाओं
(C) स्वास्थ्य सेवाओं
(D) सफाई सेवाओं
Answer : लेखा सेवाओं
First « Prev « (Page 12 of 15) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us