Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 21) हरियाणा विधानसभा 2019 में सबसे युवा विधायक कौन है ?
(A) देवेन्द्र बबली
(B) दुष्यंत चौटाला
(C) कुलदीप बिश्नोई
(D) दीपेन्द्र हुड्डा
Answer : दुष्यंत चौटाला
Q. 22) हरियाणा विधानसभा 2019 में सबसे बुजुर्ग विधायक कौन है ?
(A) अनिल विज
(B) रघुबीर सिंह कादियान
(C) भूपेन्द्र हुड्डा
(D) मनोहर लाल
Answer : रघुबीर सिंह कादियान
Q. 23) एचएयू के किस क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र को गन्ना अनुसंधान में लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ योगदान पुरस्कार मिला है ?
(A) हिसार
(B) फरीदाबाद
(C) उचानी
(D) कौल
Answer : उचानी
Haryana Current Affairs February 2025 in Hindi | Haryana Current Affairs for HSSC CET, HTET, HPSC etc
Q. 24) भारतीय कबड्डी टीम के कोच कौन बने है ?
(A) धीरज मक्कड़
(B) आसन कुमार
(C) सौरभ मलिक
(D) कृष्ण कुमार
Answer : आसन कुमार
Q. 25) कौन हरियाणवी पुरुष कैटेगरी में देश के पहले वुशू वर्ल्ड चैंपियन बने है ?
(A) प्रवीण कुमार
(B) रमेश बलहारा
(C) आर्यन देव
(D) विक्रांत धमीजा
Answer : प्रवीण कुमार
Q. 26) हरियाणा का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र कौन सा है ?
(A) उचाना
(B) सफीदों
(C) आदिबद्री
(D) धामण
Answer : धामण
India Current Affairs February 2025 // February 2025 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 27) हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के समय राज्य में कुल कितने मतदाता थे ?
(A) 13490525
(B) 14590525
(C) 17090525
(D) 18390525
Answer : 18390525
Q. 28) एचएयू विश्वविद्यालय कृषि विश्वविद्यालयों में किस स्थान पर पहुँच गया है ?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
Answer : दूसरे
Q. 29) हरियाणा में ग्रामीण चौकीदारों को संबंधित क्षेत्रों में हुई मृत्यु की सूचना पंजीकृत करवाने की एवज में कितने रुपये दिए जाएँगे ?
(A) 200 रुपये
(B) 500 रुपये
(C) 900 रुपये
(D) 1300 रुपये
Answer : 500 रुपये
Q. 30) हरियाणा के किस जिले की बेटी सोनाली बनर्जी ऑस्ट्रेलिया में एक दिन की सांसद बनी ?
(A) पानीपत
(B) सिरसा
(C) करनाल
(D) रोहतक
Answer : करनाल
First « Prev « (Page 3 of 4) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us