Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 131) हरियाणा में स्वर्ण पदक जितने वाले पहलवानों को किस नस्ल की भैंस प्रदान की जाएगी ?
(A) तुर्राह नस्ल
(B) मुर्राह नस्ल
(C) विलायती नस्ल
(D) चाइनीज नस्ल
Answer : मुर्राह नस्ल
Q. 132) जर्मनी में आयोजित जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में हरियाणा की किस महिला खिलाडी ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है ?
(A) तेजस्विनी सावंत
(B) मनु भाकर
(C) दीपा जैन
(D) दीपका कुमारी
Answer : मनु भाकर
Q. 133) बहादुरगढ़-मुन्डका मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने कब किया है ?
(A) 14 जून 2018
(B) 20 जून 2018
(C) 24 जून 2018
(D) 4 जुलाई 2018
Answer : 24 जून 2018
India Current Affairs January to August 2024 (Last 8 Months) in Pdf / National Current Affairs 2024
Q. 134) हरियाणा का तीसरा शहर जहाँ पर मेट्रो रेल सेवा शुरू हो गई है ?
(A) सांपला
(B) कुंडली
(C) बहादुरगढ़
(D) मेवात
Answer : बहादुरगढ़
Q. 135) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने अपना ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया है ?
(A) कल्पना रानी
(B) निर्मला
(C) हिमांशी
(D) विजया रानी
Answer : हिमांशी
Q. 136) 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राज्यस्तरीय कार्यक्रम हरियाणा में कहाँ पर मनाया गया ?
(A) पानीपत
(B) पलवल
(C) भिवानी
(D) झज्जर
Answer : झज्जर
Haryana Current Affairs January to August 2024 (Last 8 Months) in Pdf हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 के साथ
Q. 137) भारत की सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा फतह करने वाला पहला हरियाणवी कौन बना है ?
(A) गौरव कादियान
(B) विकास वर्मा
(C) आदित्य अहलावत
(D) अखिल राज
Answer : गौरव कादियान
Q. 138) देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग परेड में किस हरियाणवी जवान को प्रतिष्ठित तलवार सम्मान से सम्मानित किया गया ?
(A) लेफ्टिनेंट रमेश जांगरा
(B) लेफ्टिनेंट सचिन कुमार चाहर
(C) लेफ्टिनेंट रोहित नरवाल
(D) लेफ्टिनेंट अजय परमार
Answer : लेफ्टिनेंट सचिन कुमार चाहर
Q. 139) जहांआरा बाग स्टेडियम किस जिले में स्थित है ?
(A) पलवल
(B) झज्जर
(C) चरखी दादरी
(D) पानीपत
Q. 140) कानपुर में आयोजित 16वीं सब जूनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के किस खिलाडी ने गोल्ड मेडल जीता है ?
(A) रोबिन सिंह
(B) विशाल
(C) मनोज
(D) सुनील
Answer : विशाल
First « Prev « (Page 14 of 16) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us