Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 141) देश का सबसे बड़ा कैंसर रिसर्च सेंटर कहाँ पर बनाया जा रहा है ?
(A) कौल
(B) बाढ़सा
(C) तोशाम
(D) रेवाड़ी
Answer : बाढ़सा
Q. 142) अमृत योजना के दूसरे चरण में हरियाणा के कितने शहरों के 9 प्रोजेक्टों पर 600 करोड़ रुपये खर्च होंगे ?
(A) तीन
(B) सात
(C) दस
(D) चौदह
Answer : सात
Q. 143) इंडोनेशिया के बाली शहर में आयोजित वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के किस खिलाडी ने 2 स्वर्ण पदक जीते है ?
(A) विकास गौड़ा
(B) दीपक लाठर
(C) अरुण कुमार
(D) विजय शंकर
Answer : अरुण कुमार
Haryana Police Constable Exam 25 August 2024 में Haryana और India Current Affairs यहां से आये - Proof के साथ देखें
Q. 144) कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में निशानेबाजी में हरियाणा की किस महिला खिलाडी ने गोल्ड मेडल जीता है ?
(A) दीप्ती जैन
(B) मनु भाकर
(C) दीपिका कुमारी
(D) डोला बेनर्जी
Answer : मनु भाकर
Q. 145) ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में हरियाणा की किस खिलाडी ने गोल्ड मेडल जीता है ?
(A) गगन नारंग
(C) अंकुर मित्तल
(D) दीपेश राणा
Q. 146) राज्य भर में तृतीय स्थान पर आने के लिए किस जिला को प्रशस्ति पत्र व दो लाख रुपए नकद का पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) यमुनानगर
(B) फतेहाबाद
(C) पलवल
(D) झज्जर
Answer : झज्जर
HSSC CET Group 57 में 18 August 2024 Paper में भी Haryana Current Affairs यहां से आये - Proof के साथ देखें
Q. 147) पैरा ओलम्पिक खेलों में गोल्ड मैडल जितने वाले डिफ़ एन्ड डैम खिलाडी वीरेंद्र उर्फ़ गूंगा कहाँ के रहने वाले है ?
(A) झज्जर
(B) भिवानी
(C) महेन्द्रगढ़
(D) पलवल
Q. 148) मैक्सिको में शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2 गोल्ड जितने वाली झज्जर की मनु भाकर ने सिडनी में जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में कितने पदक जीते है ?
(A) 2 गोल्ड
(B) 4 गोल्ड
(C) 6 गोल्ड
(D) 8 गोल्ड
Answer : 4 गोल्ड
Q. 149) मां भीमेश्वरी मंदिर कहाँ पर स्थित है ?
(A) सोहना
(B) बेरी
(C) तिगावं
(D) पंचकुला
Answer : बेरी
Q. 150) हरियाणा सरकार बीमित व्यक्तियों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कितने जिलों में डिस्पेंसरी खोल रही है ?
(A) 3
(B) 5
(C) 8
(D) 11
Answer : 5
First « Prev « (Page 15 of 16) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us