Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 111) हरियाणा में आर्मी प्रिपेरिटरी सेंटर कहाँ पर खोला जा रहा है ?
(A) कुंजपुरा
(B) हरिता
(C) खांडा
(D) कलायत
Answer : खांडा
Q. 112) कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर हर 10 किमी. में हरियाणवी संस्कृति व धरोहरों की झलक दिखाते कितने मॉन्यूमेंट्स बनाए जा रहे है ?
(A) 15
(B) 21
(C) 29
(D) 33
Answer : 21
Q. 113) जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने किस गांव में बने सीएचसी केंद्र में प्रदेश के पहले सोलर सिस्टम की शुरूआत की ?
(A) बडवा गांव
(B) छुडानी गांव
(C) मुडलाना गांव
(D) बेरी गांव
Answer : मुडलाना गांव
India Current Affairs May 2024
Q. 114) हरियाणा की पहली व देश की तीसरी महिला असिस्टेंट कमांडेंट कौन बनी है ?
(A) सौम्या
(B) कविता रानी
(C) कल्पना सूद
(D) अंजलि कश्यप
Answer : सौम्या
Q. 115) हरियाणवी पहलवान बजरंग पूनिया ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2018 में कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण
(B) रजत
(C) कांस्य
(D) कोई भी नहीं
Answer : रजत
Q. 116) हरियाणा सरकार ने कितने नए खंडों को सक्षम खंड घोषित किया है ?
(A) 1
(B) 3
(C) 7
(D) 10
Answer : 3
Haryana Current Affairs January 2023 to May 2024 (Last 17 Months) in Pdf / Haryana Current Affairs 2024
Q. 117) हरियाणा के किस खिलाडी ने इंडोनेशिया में आयोजित पैरा एशियाई खेल 2018 में जैवलिन थ्रो में सिल्वर पदक जीता है ?
(A) देवेन्द्र झांझरिया
(B) अमित बल्यान
(C) विजय मलिक
(D) नीरज चौहान
Answer : अमित बल्यान
Q. 118) हरियाणा में कहां पर 600 एकड़ में बड़ी मंडी विकसित की गई है ?
(A) गन्नौर
(B) पलवल
(C) नारनौल
(D) कालका
Answer : गन्नौर
Q. 119) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अक्टूबर को कहां पर रेल कोच रिपेयर फैक्ट्री का शिलान्यास किया ?
(A) अकबरपुर
(B) बिचपड़ी
(C) गन्नौर
(D) रतिया
Q. 120) प्रो कबड्डी लीग 6 के लिए हरियाणा स्टीलर्स ने अपना ब्रांड एम्बेसेडर किसे बनाया है ?
(A) बजरंग पूनिया
(B) योगेश्वर दत्त
(C) मौसमी खत्री
(D) मेहर चंद
Answer : योगेश्वर दत्त
First « Prev « (Page 12 of 18) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us