Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 121) हरियाणा सरकार ने किससे पीडि़त महिलाओं एवं लड़कियों को वित्तीय सहायता योजना को मंजूरी दी है ?
(A) घरेलु कलह पीड़ित
(B) तेजाब पीड़ित
(C) छेड़छाड़ पीड़ित
(D) ये सभी
Answer : तेजाब पीड़ित
Q. 122) हरियाणा के किस पैरा एथलीट खिलाडी को 2 साल की क़ानूनी लड़ाई के बाद अर्जुन अवार्ड मिला है ?
(A) देवेन्द्र मलिक
(B) विजय वर्मा
(C) राजकुमार
(D) कपिल असीजा
Answer : राजकुमार
Q. 123) वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?
(A) सौरभ चौधरी
(B) अंकुर मित्तल
(C) राज्यवर्धन राठौर
(D) गगन नारंग
Answer : अंकुर मित्तल
Haryana Current Affairs April 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs for Haryana Police, CET 2024
Q. 124) एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने कुल कितने पदक जीते है ?
(A) 10
(B) 18
(C) 25
(D) 33
Answer : 18
Q. 125) हरियाणा में सितम्बर से किन 2 जिलों में पासपोर्ट कार्यालय शुरू हुए है ?
(A) फतेहाबाद और सिरसा
(B) सोनीपत और रोहतक
(C) पलवल और नूंह
(D) रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़
Answer : सोनीपत और रोहतक
Q. 126) नेशनल बाक्सिंग एकेडमी (साई) के किस कोच को झारखंड राज्य के रांची में चीफ कोच बनाया गया है ?
(A) अखिल कुमार
(B) विजेंद्र कुमार
(C) मनोज यादव
(D) बीबी मोहंती
Answer : बीबी मोहंती
India Current Affairs April 2024 // April 2024 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 127) एशियन गेम्स 2018 में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक किस हरियाणवी खिलाडी ने जीता ?
(A) सुशिल कुमार
(B) लक्ष्य सेन
(C) योगेश्वर दत्त
(D) बजरंग पुनिया
Answer : बजरंग पुनिया
Q. 128) हरियाणा के किस जिले में रेल कोच फैक्ट्री स्थापित की जाएगी ?
(A) करनाल
(B) पलवल
(C) कैथल
(D) सोनीपत
Answer : सोनीपत
Q. 129) भारतीय अंतरराष्ट्रीय फुटवियर मेला-2018 कहाँ पर आयोजित किया गया ?
(B) लखनऊ
(C) रांची
(D) दिल्ली
Answer : दिल्ली
Q. 130) हरियाणा में कहाँ पर फुटवेयर पार्क, मार्बल मार्केट, इलेक्ट्रीकल एपलाइंस मार्केट स्थापित की जाएगी ?
(A) कौसली
(B) बहबलपुर
(C) खरखौदा
(D) रतिया
Answer : खरखौदा
First « Prev « (Page 13 of 18) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2024. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us