Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 151) किस हरियाणवी को APC ने साउथ एशिया के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया है ?
(A) बजरंग पूनिया
(B) दीपा मलिक
(C) योगेश्वर दत्त
(D) कर्णम मल्लेश्वरी
Answer : दीपा मलिक
Q. 152) हरियाणा सरकार ने सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के युद्ध शहीदों के परिवारों के अनुकंपा नियुक्ति नीति, 2023 का नाम अब क्या करने का निर्णय लिया है ?
(A) वीर शहीद सम्मान योजना
(B) वीर विक्रम सम्मान योजना
(C) वीर बहादुर सम्मान योजना
(D) वीर योद्दा सम्मान योजना
Answer : वीर शहीद सम्मान योजना
Q. 153) हरियाणा में 31वें तीन दिवसीय मैंगो मेले का आयोजन कहां किया गया ?
(A) पिंजौर
(B) जगाधरी
(C) सफीदों
(D) कौल
Answer : पिंजौर
India Current Affairs May 2024
Q. 154) हरियाणा में 13 जुलाई 2024 को कौन से राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया ?
(A) 70वें
(B) 72वें
(C) 75वें
(D) 79वें
Answer : 75वें
Q. 155) हरियाणा के किस संस्थान को जुलाई 2024 में गोल्ड कैटेगिरी के स्कोच अवॉर्ड से नवाजा गया ?
(A) रोजगार विभाग
(B) शिक्षा बोर्ड
(C) नगर निगम
(D) खनन विभाग
Answer : शिक्षा बोर्ड
Q. 156) हरियाणा में अब सरपंच बिना ई-टेंडर के कितने रूपए तक के काम करा सकेंगे ?
(A) 11 लाख
(B) 16 लाख
(C) 21 लाख
(D) 25 लाख
Answer : 21 लाख
Haryana Current Affairs January 2023 to May 2024 (Last 17 Months) in Pdf / Haryana Current Affairs 2024
Q. 157) हरियाणा में छात्रों की बस पास सुविधा 60 से बढ़ाकर कितने किलोमीटर की गई है ?
(A) 90 किलोमीटर
(B) 120 किलोमीटर
(C) 150 किलोमीटर
(D) 180 किलोमीटर
Answer : 150 किलोमीटर
Q. 158) पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस कौन बने है ?
(A) जस्टिस के के मेहता
(B) जस्टिस शील नागू
(C) जस्टिस संजय सोनी
(D) जस्टिस सत्यनारायण धायल
Answer : जस्टिस शील नागू
Q. 159) हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कौन बने है ?
(A) पंकज अग्रवाल
(B) सुदेश देशमुख
(C) दीप्ती जैन
(D) जयशंकर चौधरी
Answer : पंकज अग्रवाल
Q. 160) जुलाई 2024 में हरियाणा के किस पूर्व विधायक का निधन हो गया ?
(A) जगजीत चौधरी
(B) रणधीर सिंह
(C) रामनारायण कौशिक
(D) ओमकार शाश्त्री
Answer : रणधीर सिंह
First « Prev « (Page 16 of 357) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us