Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 161) हरियाणा के किस शहर में एशिया की पहली स्वास्थ्य अनुसंधान से संबंधित 'प्री-क्लिनिकल नेटवर्क सुविधा' का उद्घाटन किया गया ?
(A) फरीदाबाद
(B) गुरुग्राम
(C) पंचकुला
(D) यमुनानगर
Answer : फरीदाबाद
Q. 162) किस हरियाणवी ने यूरोप महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत एलनुस को फतह किया ?
(A) प्रो. प्रदीप प्रजापति
(B) प्रो. मनोज कुमार
(C) प्रो. संदीप धायल
(D) प्रो. धीरज सिंह अहलावत
Answer : प्रो. मनोज कुमार
Q. 163) जॉर्डन में आयोजित अंडर-23 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में अनिरुद्ध गुलिया ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer : स्वर्ण पदक
Haryana Current Affairs April 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs for Haryana Police, CET 2024
Q. 164) तीनों नए कानूनों के तहत हरियाणा में पहला केस किस जिले में दर्ज किया गया ?
(A) करनाल
(C) फरीदाबाद
(D) सोनीपत
Answer : सोनीपत
Q. 165) नई दिल्ली में आयोजित आयुष्मान भारत गुणवत्ता स्वास्थ्य कार्यक्रम में हरियाणा के कितने अस्पतालों को पुरस्कृत किया गया है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer : 3
Q. 166) किस भारतीय ट्रैक एथलीट पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए महिलाओं की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया है ?
(A) किरण पहल
(B) शकुन्तला रानी
(C) दीपिका कुमारी
(D) हीना रानी
Answer : किरण पहल
India Current Affairs April 2024 // April 2024 Current Affairs in Hindi for upcoming exams
Q. 167) हरियाणा के हिसार में स्थित खेदड़ थर्मल पावर प्लांट में कितने मेगावाट की नई यूनिट स्थापित की जाएगी ?
(A) 400
(B) 600
(C) 800
(D) 1200
Answer : 800
Q. 168) किस हरियाणवी द्वारा प्रकाशित कहानी संग्रह 'सर्दी की एक रात' का विमोचन किया गया है ?
(A) डॉ सत्यवान सौरभ
(B) डॉ ओमप्रकाश कादयान
(C) डॉ कृष्ण गोपाल
(D) डॉ विक्रम माथुर
Answer : डॉ ओमप्रकाश कादयान
Q. 169) हरियाणा सरकार ने हिन्दी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों की पेंशन को बढ़ाकर कितना कर दिया है ?
(A) 20,000 रुपये
(B) 30,000 रुपये
(C) 40,000 रुपये
(D) 50,000 रुपये
Answer : 20,000 रुपये
Q. 170) हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों को दी जाने वाली पेंशन को बढ़ाकर कितना कर दिया है ?
(A) 25,000 रुपये
(C) 35,000 रुपये
(D) 40,000 रुपये
Answer : 40,000 रुपये
First « Prev « (Page 17 of 357) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us