Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 171) हाल में शिपिंग मंत्रालय ने किस हरियाणवी खिलाडी को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ?
(A) नीरज चोपड़ा
(B) मनु भाकर
(C) शैफाली वर्मा
(D) सुमित अंतिल
Answer : मनु भाकर
Q. 172) कौन हरियाणवी 5वीं बार विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हुए है ?
(A) प्रो. संपत शर्मा
(B) प्रो. डॉ. राघवेंद्र तंवर
(C) प्रो. नरसीराम बिश्नोई
(D) प्रो. सुधीकान्त भारद्वाज
Answer : प्रो. नरसीराम बिश्नोई
Q. 173) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने वियरेबल डिजास्टर इमरजेंसी कम्युनिकेशन डिवाइस को विकसित किया है ?
(A) गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(B) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय
(C) लुवास विश्वविद्यालय
(D) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
Answer : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
Haryana Current Affairs July 2024 in Hindi | Haryana Current Affairs for Haryana Police, CET 2024
Q. 174) वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) राजेश वर्मा
(B) कविश शर्मा
(C) विनोद कुमार
(D) सरजीत चौधरी
Answer : राजेश वर्मा
Q. 175) किस हरियाणवी का नाम देश में सबसे ज्यादा रक्तदान शिविर लगाने वाले के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है ?
(A) विक्रम जागलान
(B) कपिल किशोर
(C) अशोक गिल्ला
(D) संदीप धायल
Answer : कपिल किशोर
Q. 176) पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला की जगतसुख चोटी पर किस हरियाणवी पर्वतारोही ने तिरंगा फहराया है ?
(A) विकास राणा
(B) कविता दलाल
(C) मीनू कालीरमन
(D) शर्मीला रानी
Answer : मीनू कालीरमन
India Current Affairs January to July 2024 (Last 7 Months) in Pdf
Q. 177) आयुष्मान भारत के तहत अब किस एज ग्रुप के लोगों को भी मुफ्त इलाज मिलेगा ?
(A) 40+
(B) 50+
(C) 60+
(D) 70+
Answer : 70+
Q. 178) साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर देशभर में बेहतर काम करने पर हरियाणा पुलिस के किस अधिकारी को सम्मानित किया गया ?
(A) शत्रुजीत कपूर
(B) शकील अहमद
(C) किरण मोर
(D) दीपक सहारण
Answer : शत्रुजीत कपूर
Q. 179) हाल ही में किस समूह ने हरियाणा में बढ़ते पर्यावरण संकट के जवाब में हरियाणा हरित घोषणा-पत्र 2024 के विकास की पहल की है ?
(A) हरित हरियाणा समूह
(B) अरावली बचाओ समूह
(C) वसुधेव कुटुम्बकम् समूह
(D) पीपुल फॉर अरावली समूह
Answer : पीपुल फॉर अरावली समूह
Q. 180) पेरिस पैरालिंपिक 2024 में हरियाणा ने कुल कितने पदक जीते ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Answer : 8
First « Prev « (Page 18 of 365) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us