Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3011) हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों के लिए कौनसा नया भत्ता शुरू किया है ?
(A) अपना घर भत्ता
(B) टॉयलेट भत्ता
(C) निशक्त महिला कर्मचारी को चाइल्ड केयर भत्ता
(D) विदेश ट्रिप भत्ता
Answer : निशक्त महिला कर्मचारी को चाइल्ड केयर भत्ता
Q. 3012) राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय कौन बने है ?
(A) अनीस भानवाला
(B) मनु भाकर
(C) दीपिका कुमारी
(D) ऋतू रानी
Answer : अनीस भानवाला
Q. 3013) किस सरकार को किसानों को 'सीधा लाभ हस्तांतरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन' के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया ?
(A) पंजाब सरकार
(B) हरियाणा सरकार
(C) झारखंड सरकार
(D) गोवा सरकार
Answer : हरियाणा सरकार
February 2018 Haryana Current Affairs - Part 2
Q. 3014) थाईलैंड में आयोजित एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की किस खिलाडी ने गोल्ड मैडल जीता है ?
(A) कविता दलाल
(B) पिंकी कुमारी
(C) एम सी मेरिकोम
(D) नीतू घणघस
Answer : नीतू घणघस
Q. 3015) हरियाणा हेल्थ केयर वर्कर्स बोर्ड के चेयरमैन कौन है ?
(A) डॉ. रमेश
(B) डॉ. हर्ष कुमार भनवाला
(C) डॉ. ऋषिपाल सैनी
(D) डॉ. हैप्पी गुलाटी
Answer : डॉ. ऋषिपाल सैनी
Q. 3016) हरियाणा सरकार ने हरियाणा स्वास्थ्य देखभाल वर्कर्स अधिनियम 2004 के प्रावधानों के क्रियान्वयन के लिए किस बोर्ड का गठन किया है ?
(A) स्वास्थ्य मिशन 2018
(B) हेल्थ केयर वर्कर्स बोर्ड
(C) जिला निगरानी कमेटी
(D) जिला विकास बोर्ड
Answer : हेल्थ केयर वर्कर्स बोर्ड
Mahendergarh District GK - Haryana GK District Wise in Hindi for HSSC Exams | महेन्द्रगढ़ GK
Q. 3017) हिसार स्थित फिरोजशाह महल को कब राष्ट्रिय महत्व का स्मारक घोषित किया गया था ?
(A) 9 अप्रैल 1924
(B) 9 अप्रैल 1926
(C) 9 अप्रैल 1928
(D) 9 अप्रैल 1932
Answer : 9 अप्रैल 1924
Q. 3018) नीति आयोग की पिछड़ेपन पर आई नई रैंकिंग में अब मेवात को कौनसा स्थान दिया गया है ?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) सातवा
Answer : तीसरा
Q. 3019) हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कितने शहरों की विकास योजना-2031 के प्रारूप को स्वीकृति प्रदान की है ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पांच
(D) सात
Answer : चार
Q. 3020) सन्निहित सरोवर हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) अम्बाला
Answer : कुरुक्षेत्र
First « Prev « (Page 302 of 367) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us