Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
Q. 3021) सक्षम योजना के अंतर्गत 35 वर्ष से कम आयु के बेरोजगारों को 100 घंटे काम के बदले कितना मानदेय दिया जायेगा ?
(A) 3000 ₹ मासिक
(B) 9000 ₹ मासिक
(C) 12000 ₹ मासिक
(D) 7000 ₹ मासिक
Answer : 9000 ₹ मासिक
Q. 3022) हरियाणा सरकार ने शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए किस योजना की घोषणा की है ?
(A) शहरी विकास योजना
(B) अर्बन डेवलपमेंट योजना
(C) मंगल नगर विकास योजना
(D) नगर द्वार योजना
Answer : मंगल नगर विकास योजना
Q. 3023) हरियाणा सरकार द्वारा 3000 से 10000 आबादी वाले 1500 गाँवों के विकास के लिए कौनसी योजना चलाई गयी है ?
(A) दीनबंधु हरियाणा ग्राम उदय योजना
(B) हर घर उदय योजना
(C) मंगल नगर योजना
(D) गॉव विकास योजना
Answer : दीनबंधु हरियाणा ग्राम उदय योजना
National Highways of Haryana and major cities lying on these Highways हरियाणा के राष्ट्रीय हाईवे
Q. 3024) लोक गायक एवं कवि केदारमल किस गॉव के रहने वाले थे ?
(A) रानिया
(B) मंगाली
(C) फतेहपुरी
(D) रामायण
Answer : फतेहपुरी
Q. 3025) किस राज्य सरकार ने प्रत्येक घर को स्मार्ट आईडी देने का फैसला किया ?
(A) पंजाब
(B) कर्नाटक
(C) उड़ीसा
(D) हरियाणा
Answer : हरियाणा
Q. 3026) हरियाणा के शहरों को स्मार्ट बनाने में कौन सा देश सहयोग करेगा ?
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) कनाडा
(D) रूस
Answer : कनाडा
Haryana GK and Current Affairs - All About Haryana | हरियाणा एक परिचय
Q. 3027) हरियाणा के कितने खंडों में वित्तीय साक्षरता केन्द्र बनाये जायेंगे ?
(A) 200
(B) 125
(C) 75
(D) 175
Answer : 125
Q. 3028) द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित कैप्टन चाँदरूप किस खेल से सम्बंधित थे ?
(A) क्रिकेट
(B) रग्बी
(C) फुटबाल
(D) कुश्ती
Answer : कुश्ती
Q. 3029) हरियाणा सरकार ने 'ऑपरेशन दुर्गा' कब शुरू किया था ?
(A) 22 अप्रैल 2017
(B) 13 अप्रैल 2017
(C) 3 अप्रैल 2017
(D) 12 अप्रैल 2017
Answer : 13 अप्रैल 2017
Q. 3030) हरियाणा इंटरनेशनल शार्ट फिल्म फेस्टिवल 13 से 16 अप्रैल 2017 को कहाँ पर आयोजित किया गया ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) रोहतक
(C) हिसार
(D) पानीपत
Answer : कुरुक्षेत्र
First « Prev « (Page 303 of 306) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2023. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us