Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3031) किसकी रिपोर्ट के अनुसार, रोजगार के अवसर पैदा करने के मामले में हरियाणा देश के टॉप-10 से बाहर हो गया है ?
(A) स्वामी नाथन रिपोर्ट
(B) अशोक खेमका रिपोर्ट
(C) स्किल इंडिया 2018 रिपोर्ट
(D) वर्ल्ड बैंक रिपोर्ट
Answer : स्किल इंडिया 2018 रिपोर्ट
Q. 3032) कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में निशानेबाजी में हरियाणा की किस महिला खिलाडी ने गोल्ड मेडल जीता है ?
(A) दीप्ती जैन
(B) मनु भाकर
(C) दीपिका कुमारी
(D) डोला बेनर्जी
Answer : मनु भाकर
Q. 3033) अंत्योदय आहार योजना के दुसरे चरण में कितने जिलों में सरकारी भोजनालय खोले गए है ?
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 8
Answer : 6
GK Tricks for ग्रह एवं उनके रंग - ग्रीन हाउस गैसें - वायुमंडल की परतें
Q. 3034) हरियाणा राज्य शुभ्र ज्योत्सना पेंशन किन्हें मिलेगी ?
(A) युवाओं को
(B) स्वतंत्रता सेनानियों को
(C) आपातकाल की अवधि के दौरान सक्रिय रूप से भाग लेने वालों को
(D) बेरोजगारों को
Answer : आपातकाल की अवधि के दौरान सक्रिय रूप से भाग लेने वालों को
Q. 3035) प्रदेश के पहले 'स्टार्टअॅप इन्क्यूबेटर-कम-सैंटर ऑफ एक्सीलेंस' को कहाँ पर खोला गया है ?
(A) यमुनानगर
(B) कैथल
(C) पंचकूला
(D) रेवाड़ी
Answer : पंचकूला
Q. 3036) हरियाणा ग्रामीण रोजगार गारण्टी स्कीम, 2017 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु इसमें परिवर्तन करके क्या नाम दिया गया है ?
(A) हरियाणा ग्रामीण एम्प्लॉयमेंट स्कीम, 2018
(B) हरियाणा ग्रामीण रोजगार गारण्टी (संशोधन) स्कीम, 2018
(C) हरियाणा रोजगार प्रस्ताव
(D) हरियाणा आहार मिशन
Answer : हरियाणा ग्रामीण रोजगार गारण्टी (संशोधन) स्कीम, 2018
Haryana Current Affair February 2018 - Part 1
Q. 3037) कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में 69 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीत कर कौन देश के लिए पदक जीतने वाले सबसे युवा वेट लिफ्टिर बने है ?
(A) दीपक लाठर
(B) प्रदीप सावंत
(C) रोबिन चक्रवर्ती
(D) मनोज खास्वा
Answer : दीपक लाठर
Q. 3038) प्रदेश में राज्य स्तरीय चौकीदार सम्मेलन कहाँ पर आयोजित हुआ ?
(A) करनाल
(B) हिसार
(C) पलवल
(D) कैथल
Answer : हिसार
Q. 3039) प्रदेश में राज्य स्तरीय चौकीदार सम्मेलन कब आयोजित हुआ ?
(A) 1 मार्च 2018
(B) 2 मार्च 2018
(C) 1 अप्रैल 2018
(D) 2 अप्रैल 2018
Answer : 2 अप्रैल 2018
Q. 3040) हिसार में आयोजित मिस हरियाणा एशिया पैसिफिक 2018 प्रतियोगिता का विजेता कौन बना है ?
(A) मेहर गिल
(B) सोनिया राउत
(C) पूजा कुमारी
(D) अनु चौधरी
Answer : मेहर गिल
First « Prev « (Page 304 of 367) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us