Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3051) राज्य में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में प्रगतिशील विकास को बढ़ावा देने के लिए कौन सी नई नीति बनाई जा रही है ?
(A) हरियाणा कृषि-व्यवसाय और खाद्य प्रसंस्करण नीति 2018
(B) हरियाणा कृषि योजना
(C) तरक्की योजना
(D) विस्तार योजना
Answer : हरियाणा कृषि-व्यवसाय और खाद्य प्रसंस्करण नीति 2018
Q. 3052) महाराणा प्रताप बागबानी यूनिवर्सिटी की स्थापना कहाँ पर की गई है ?
(A) पलवल
(B) महेन्द्रगढ़
(C) पानीपत
(D) करनाल
Answer : करनाल
Q. 3053) देश की पहली ऐसी जेल जिसमें कामन सर्विस सैंटर (अटल सेवा केंद्र) की शुरूआत की है, कहाँ पर है ?
(A) अम्बाला
(B) रोहतक
(C) जींद
(D) सिरसा
Answer : जींद
Surajkund International Crafts Mela 2018 Faridabad Haryana | सूरजकुंड मेला
Q. 3054) मलेशिया में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में हरियाणा की किस बेटी ने गोल्ड मैडल जीता है ?
(A) अलका रानी
(B) गौरी श्योराण
(C) मनु भाकर
(D) कल्पना कांता
Answer : गौरी श्योराण
Q. 3055) नकली बीज व पेस्टीसाइड से होने वाले नुक्सान के जोखिम से किसानों को बचाने के लिए जल्द ही हरियाणा सरकार कौन सा अधिनियम ला रही है ?
(A) नया बीज अधिनियम
(B) आरोग्य अधिनियम
(C) सुरक्षा अधिनियम
(D) बचाव अधिनियम
Answer : नया बीज अधिनियम
Q. 3056) दैनिक भास्कर जावेद अख्तर साहित्य सम्मान समारोह-2018 का पहला जावेद अख्तर सम्मान किसे दिया गया है ?
(A) उपदेश सांगी
(B) सूर्यभानु गुप्त
(C) महेश कालकार
(D) निशंक राजपूत
Answer : सूर्यभानु गुप्त
Hisar District GK - Haryana GK District Wise in Hindi for HSSC Exams - Part 1
Q. 3057) घुमंतु-अर्ध घुमंतु कल्याण बोर्ड के चेयरमैन कौन है ?
(A) पंडित राम शरण
(B) डॉ. बलवान सिंह
(C) आर्य सुदेश
(D) रवि कुमार
Answer : डॉ. बलवान सिंह
Q. 3058) ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में हरियाणा की किस खिलाडी ने गोल्ड मेडल जीता है ?
(A) गगन नारंग
(B) मनु भाकर
(C) अंकुर मित्तल
(D) दीपेश राणा
Answer : मनु भाकर
Q. 3059) हरियाणा के सुमित कुमार का इसरो में बतौर वैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है वे किस जिले से है ?
(A) सिरसा
(B) हिसार
(C) भिवानी
Answer : भिवानी
Q. 3060) इंडियन कोस्ट गार्ड में को-पायलट के रूप में कार्यरत प्रदेश की किस बेटी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई है ?
(A) सविता दलाल
(B) कनिका जैन
(C) पैनी चौधरी
(D) सपना रानी
Answer : पैनी चौधरी
First « Prev « (Page 306 of 367) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us