Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3061) हरियाणा सरकार किस राज्य के साथ पर्यटन एवं संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग पर बढ़ावा दे रही है ?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
Answer : उत्तर प्रदेश
Q. 3062) हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को बजट 2018-19 में कौन सी सुविधा दी गई है ?
(A) मुफ्त आवास
(B) फ्री बस सेवा
(C) कैशलेस मेडिकल सुविधा
(D) वेतन में 3 गुना बढ़ोतरी
Answer : कैशलेस मेडिकल सुविधा
Q. 3063) भारतीय कुश्ती संघ ने चैंपियनशिप में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए अब कुश्ती लड़ने के लिए किस कार्ड को अनिवार्य कर दिया है ?
(A) राशन कार्ड
(B) वोटर कार्ड
(C) आधार कार्ड
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : आधार कार्ड
Haryana Current Affair January 2018 - Part 2
Q. 3064) हरियाणा बिजली निगमों के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कौन है ?
(A) शत्रुजीत कपूर
(B) भारत भूषण भारती
(C) शेखर गुरेरा
(D) अशोक खेमका
Answer : शत्रुजीत कपूर
Q. 3065) हरियाणा में 'प्रधानमंत्री बिजली हर घर योजना सौभाग्य' का शुभारम्भ कहाँ से हुआ है ?
(A) पलवल
(B) नूंह
(C) नारनौद
(D) रोहतक
Answer : नूंह
Q. 3066) लिंगानुपात में सुधार करने को लेकर कुरुक्षेत्र प्रशासन को कौन सा पुरस्कार मिला है ?
(A) प्रथम पुरस्कार
(B) द्वितीय पुरस्कार
(C) तृतीय पुरस्कार
(D) पंचम पुरस्कार
Answer : प्रथम पुरस्कार
Highlights of Union Budget 2018 | Union Budget 2018-19
Q. 3067) हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन कौन है ?
(A) सुमन लता
(B) प्रतिभा सुमन
(C) लतिका शर्मा
(D) सोनम अग्रवाल
Answer : प्रतिभा सुमन
Q. 3068) हरियाणा में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव कौन है ?
(A) राज शेखर वुंदरू
(B) कमल कान्त राय
(C) अनामिका जैन
(D) कुमारी दीप्ती
Answer : राज शेखर वुंदरू
Q. 3069) यमुना नदी में बहने वाले प्रदूषित जल का समाधान खोजने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा किस समिति का गठन किये जाने की घोषणा की ?
(A) बलवंत राय समिति
(B) ओम प्रकाश धनकर समिति
(C) राम मिश्र समिति
(D) विनीता कालके समिति
Answer : ओम प्रकाश धनकर समिति
Q. 3070) हाल ही में किस राज्य सरकार नें गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का शुभारम्भ करने की घोषणा की ?
(A) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड
Answer : हरियाणा
First « Prev « (Page 307 of 367) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us