Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3121) साहसिक कार्य करने वालो को हरियाणा सरकार कौन सा पुरस्कार प्रदान कर रही है ?
(A) शौर्य राष्ट्रीय पुरस्कार
(B) तेनजिंग राष्ट्रीय पुरस्कार
(C) अदम्य पुरस्कार
(D) ये सभी
Answer : तेनजिंग राष्ट्रीय पुरस्कार
Q. 3122) पहलवान मौसम खत्री कहाँ के निवासी है ?
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) यमुनानगर
(D) सिरसा
Answer : सोनीपत
Q. 3123) 20 मार्च को राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने हरियाणा राजभवन में कितने पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया ?
(A) 142
(B) 205
(C) 172
(D) 252
Answer : 172
Haryana Current Affairs November December 2017 | Haryana Current GK for 2018 HSSC Exams
Q. 3124) पैरा ओलम्पिक खेलों में गोल्ड मैडल जितने वाले डिफ़ एन्ड डैम खिलाडी वीरेंद्र उर्फ़ गूंगा कहाँ के रहने वाले है ?
(A) झज्जर
(B) भिवानी
(C) महेन्द्रगढ़
(D) पलवल
Answer : झज्जर
Q. 3125) प्रदेश के किस जिले के विश्वविद्यालय में 'खेल विज्ञान एवं खेल चिकित्सा' विभाग खोला जायेगा ?
(A) हिसार
(B) रोहतक
(C) सिरसा
(D) कुरुक्षेत्र
Answer : रोहतक
Q. 3126) श्रम कल्याण बोर्ड के वाइस चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) रमेश कौशिक
(B) रमेश बल्हारा
(C) हरि प्रकाश शर्मा
(D) कुलवंत कौर
Answer : हरि प्रकाश शर्मा
Haryana Current Affairs August September October 2017 and Haryana Current GK 2017
Q. 3127) श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(C) प्रकाश शर्मा
Answer : रमेश बल्हारा
Q. 3128) हरियाणा सरकार ने सरसों को कितने रुपयों के न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीदने की घोषणा की है ?
(A) 2000 रुपये प्रति क्विंटल
(B) 3000 रुपये प्रति क्विंटल
(C) 4000 रुपये प्रति क्विंटल
(D) 5000 रुपये प्रति क्विंटल
Answer : 4000 रुपये प्रति क्विंटल
Q. 3129) प्रदेश में माता मनसा देवी का मंदिर कहाँ पर है ?
(A) पंचकूला
(B) हिसार
(D) महेन्द्रगढ़
Answer : पंचकूला
Q. 3130) हरियाणा का पहला साईबर थाना कहाँ पर खोला गया है ?
(A) करनाल
(B) गुरुग्राम
(C) फरीदाबाद
Answer : गुरुग्राम
First « Prev « (Page 313 of 368) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us