Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3131) गीता ज्ञान संस्थानम कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) मेवात
(C) पंचकुला
(D) करनाल
Answer : कुरुक्षेत्र
Q. 3132) दंड विधि हरियाणा संशोधन विधेयक 2018 के पास होने पर हरियाणा में 12 साल या इससे कम आयु की बच्चियों से दुष्कर्म या सामूहिक दुष्कर्म पर किस सजा का प्रावधान किया गया है ?
(A) 10 साल
(B) 5 साल
(C) फांसी
(D) 15 साल
Answer : फांसी
Q. 3133) ऑल इंडिया लेबल पर आयोजित गेट की परीक्षा में प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रीज इंजीनियरिंग विषय में किसने देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है ?
(A) कविता दलाल
(B) अनु कुमारी
(C) दीप्ती अग्रवाल
(D) ओसीमा कांबोज
Answer : ओसीमा कांबोज
Samas Hindi Grammer | समास हिंदी में - आसान ट्रिक के साथ | Hindi Vyakarn Samas
Q. 3134) अब सरकारी डॉक्टर्स को किस प्रकार की शिक्षा के लिए सरकारी अनुमति की जरूरत नहीं है ?
(A) उच्च शिक्षा
(B) बेसिक शिक्षा
(C) ये दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : उच्च शिक्षा
Q. 3135) प्रदेश में पेंशनधारकों के लिए कितने जिलों में खंड स्तर पर समाज कल्याण विभाग के कार्यालय खोले जा रहे है ?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 9
Answer : 7
Q. 3136) हरियाणा के किस जिले में देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रह है ?
(A) रोहतक
(B) करनाल
(C) पलवल
(D) हिसार
Answer : हिसार
Haryana GK Selected Questions from Previous HSSC Exams for HTET - Part 5
Q. 3137) केंद्रीय भू लवणता अनुसंधान संस्थान (सीएसएसआरआई) हाल ही में अपना स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया, यह कहाँ पर स्थित है ?
(A) कैथल
(C) पानीपत
Answer : करनाल
Q. 3138) पंडित लखमी चंद यूनिवर्सिटी ऑफ कल्चर प्रदेश में कहाँ पर स्थापित की जाएगी ?
(A) पंचकुला
(B) यमुनानगर
(C) चरखी दादरी
(D) सोनीपत
Answer : सोनीपत
Q. 3139) पासपोर्ट सत्यापन में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रदेश के कितने थानों को पुरस्कृत किया गया है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer : 3
Q. 3140) भारत का पहला पैरालम्पिक भवन कहाँ पर बनेगा ?
(A) फरीदाबाद
(C) कैथल
(D) गुरुग्राम
Answer : फरीदाबाद
First « Prev « (Page 314 of 362) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us