Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3131) हरियाणा सरकार ने प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों और विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए कौन सी नीति तैयार की है ?
(A) अध्यापक सुरक्षा नीति
(B) विद्यार्थी सुरक्षा नीति
(C) विद्यालय सुरक्षा नीति
(D) जन सुरक्षा नीति
Answer : विद्यालय सुरक्षा नीति
Q. 3132) हरियाणा के किन स्कूलों में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला खोली जा रही है ?
(A) राजकीय प्राथमिक स्कूलों में
(B) राजकीय सेकंडरी स्कूलों में
(C) राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूलों में
(D) इन सभी में
Answer : राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूलों में
Q. 3133) हरियाणा सरकार ने राज्य की आउटसोर्सिंग नीति के किस भाग पर प्रदेश की आरक्षण नीति लागू करने का निर्णय लिया है ?
(A) भाग-1
(B) भाग-2
(C) भाग-3
(D) भाग-4
Answer : भाग-1
Calendar Reasoning Tricks in Hindi - Most Important | आसान ट्रिक के साथ
Q. 3134) देश के सबसे लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक की आधारशिला कहाँ पर रखी गई है ?
(A) पानीपत
(B) झज्जर
(C) चरखी दादरी
(D) रोहतक
Answer : रोहतक
Q. 3135) अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला कल्पना चावला का जन्म कहाँ पर हुआ था ?
(A) अम्बाला
(B) कुरुक्षेत्र
(C) करनाल
(D) हिसार
Answer : करनाल
Q. 3136) हरियाणा सरकार विधवा पेंशन की तर्ज पर कौनसी योजना शुरू करने जा रही है ?
(A) सधवा पेंशन योजना
(B) विधुर पेंशन योजना
(C) एकल पेंशन योजना
(D) सबला पेंशन योजना
Answer : विधुर पेंशन योजना
Haryana Current Affairs 2017 from January to December - Part 4
Q. 3137) सोनीपत जिले के गन्नौर की अंतर्राष्ट्रीय बागवानी व सब्जी मार्किट विकसित करने के लिए क्या गठित किया जा रहा है ?
(A) नई अनाज मंडी
(B) स्पेशल पर्पज व्हीकल
(C) मेला का आयोजन
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : स्पेशल पर्पज व्हीकल
Q. 3138) सोनीपत से सांसद कौन है ?
(A) अनिल विज
(B) रमेश कौशिक
(C) कुलदीप शर्मा
(D) कुमारी शैलजा
Answer : रमेश कौशिक
Q. 3139) हरियाणा में बजट सत्र 2018 कब से कब तक चला ?
(A) 1 से 10 मार्च तक
(B) 5 से 15 मार्च तक
(C) 10 से 20 मार्च तक
(D) 15 से 25 मार्च तक
Answer : 5 से 15 मार्च तक
Q. 3140) चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डें का नाम किस शहीद के नाम पर रखा जायेगा ?
(A) राम गोपाल
(B) आज़ाद
(C) सरदार भगत सिंह
(D) बतुकेश्वर दत्त
Answer : सरदार भगत सिंह
First « Prev « (Page 314 of 368) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us