Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3141) हरियाणा सरकार बीमित व्यक्तियों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कितने जिलों में डिस्पेंसरी खोल रही है ?
(A) 3
(B) 5
(C) 8
(D) 11
Answer : 5
Q. 3142) मार्डन पेंटाथ्लोन वर्ल्ड कप का आयोजन 28 फरवरी से 4 मार्च तक कहाँ पर हुआ ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) मिस्त्र
(D) मलेशिया
Answer : मिस्त्र
Q. 3143) सिरसा ज़िले की ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है ?
(A) सविता पूनिया
(B) रानी रामपाल
(C) कुमारी मोनिका
(D) सुखविंदर कौर
Answer : सविता पूनिया
Haryana GK Current Affairs 2017 for HSSC in Hindi - Part 2
Q. 3144) लिंगानुपात में टॉप 10 जिलों में हरियाणा का कौन सा जिला शामिल हुआ है ?
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) गुरुग्राम
(D) झज्जर
Answer : सोनीपत
Q. 3145) हरियाणा का वह पहला शहर जहाँ पर सीसीटीवी चालान सिस्टम लागु किया गया है ?
(A) हिसार
(B) अम्बाला
(C) रेवाड़ी
(D) यमुनानगर
Answer : यमुनानगर
Q. 3146) श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र का कुलपति किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) डा. मनोज कुमार
(B) डा. बलदेव कुमार
(C) डा. विकास जागलान
(D) डा. रामजी लाल
Answer : डा. बलदेव कुमार
Hindi Vyakaran Sandhi | हिन्दी व्याकरण संधि - Sandhi Hindi Grammer for HTET
Q. 3147) हरियाणा में स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ विजुअल एंड परफोर्मिंग आर्ट्स कहाँ पर है ?
(B) करनाल
(C) सोनीपत
(D) रोहतक
Answer : रोहतक
Q. 3148) हरियाणा में किस देश के सोलर पैनल के इस्तेमाल पर 420 की धारा लगेगी ?
(A) जापान
(B) इटली
(C) चीन
(D) कोरिया
Answer : चीन
Q. 3149) ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी वुशू चैम्पियनशिप का आयोजन कहाँ पर हुआ ?
(A) फरीदाबाद
(B) पलवल
(C) रोहतक
(D) गुरुग्राम
Q. 3150) मध्य प्रदेश के बाद अब किस प्रदेश में 12 साल तक की बच्ची से रेप के दोषी को कम से कम 14 साल की जेल या फांसी की सजा होगी ?
(A) केरल
(B) हरियाणा
(C) मणिपुर
(D) उड़ीसा
Answer : हरियाणा
First « Prev « (Page 315 of 362) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us