Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3151) 26 से 28 फरवरी तक राज्यस्तरीय अखाडा, राज्य केसरी व कुमार प्रतियोगिता कहाँ पर आयोजित हई ?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) भिवानी
(D) जींद
Answer : हिसार
Q. 3152) अन्त्योदय सेवा केंद्रों में कितनी सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी ?
(A) 150 से ज्यादा
(B) 200 से ज्यादा
(C) 250 से ज्यादा
(D) 300 से ज्यादा
Answer : 300 से ज्यादा
Q. 3153) भारत सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कौन है ?
(A) ओमप्रकाश धनखड़
(B) राधा मोहन सिंह
(C) अनिल विज
(D) अरुण जेटली
Answer : राधा मोहन सिंह
Top 50 Haryana Current Affairs 2017 in Hindi for HSSC Exams like Haryana Police, HTET
Q. 3154) रोहतक के ट्रेनिंग ऑफ़ पर्सनल इन को-ऑपरेटिव इंस्टीट्यूट का नाम बदलकर क्या किया गया है ?
(A) छोटूराम राष्ट्रीय सहकारी अनुसंधान एवं विकास अकादमी
(B) लक्ष्मणराव इनामदार राष्ट्रीय सहकारी अनुसंधान एवं विकास अकादमी
(C) भगवत दयाल राष्ट्रीय सहकारी अनुसंधान एवं विकास अकादमी
(D) रोशन लाल राष्ट्रीय सहकारी अनुसंधान एवं विकास अकादमी
Answer : लक्ष्मणराव इनामदार राष्ट्रीय सहकारी अनुसंधान एवं विकास अकादमी
Q. 3155) प्रदेश में 500 से ज्यादा कर्मचारियों वाले महकमों में कौन सी ट्रांसफर पालिसी लागु होगी ?
(A) ऑनलाइन
(B) ऑफलाइन
(C) मिल कर
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : ऑनलाइन
Q. 3156) हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय अखाड़ा प्रतियोगिता में पुरुष हरियाणा केसरी और हरियाणा कुमार का खिताब किसे मिला है ?
(A) सुशिल और बजरंग
(B) सुरेन्द्र और योगेश्वर
(C) संजय और विशाल
(D) विकास और सुरेश
Answer : संजय और विशाल
Haryana GK in Hindi For HSSC Exam | Haryana GK Selected Questions for HTET - Part 4
Q. 3157) हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय अखाड़ा प्रतियोगिता में महिला हरियाणा केसरी और हरियाणा कुमारी का खिताब किसे मिला है ?
(A) सविता और रानी
(B) निक्की और अंशु
(C) गीता और बबिता
(D) पूजा और बबली
Answer : निक्की और अंशु
Q. 3158) नई कपड़ा नीति किस राज्य में मंजूर की गई है ?
(A) पंजाब
(B) असम
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
Answer : हरियाणा
Q. 3159) हरियाणा सरकार ने सफाई वालों के लिए किस आयोग का गठन किया ?
(A) हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग
(B) हरियाणा स्वच्छ आयोग
(C) हरियाणा क्लीन आयोग
(D) सफाई जीवन आयोग
Answer : हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग
Q. 3160) कितने वर्षो के बाद प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में फिर से छात्र संघ के चुनाव करवाएं जाएंगे ?
(A) 12 वर्ष बाद
(B) 16 वर्ष बाद
(C) 20 वर्ष बाद
(D) 22 वर्ष बाद
Answer : 22 वर्ष बाद
First « Prev « (Page 316 of 362) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us