Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3151) हरियाणा सरकार पूरे प्रदेश में किनके लिए पेइंग गेस्ट खोलने के आइडिया पर विचार कर रही है ?
(A) भेड़ो के लिए
(B) बकरी के लिए
(C) गाय व भैसों के लिए
(D) हाथियों के लिए
Answer : गाय व भैसों के लिए
Q. 3152) हरियाणा में व्यापर कल्याण बोर्ड के चेयरमैन कौन है ?
(A) गोपाल शरण अग्रवाल
(B) भानीराम मंगला
(C) कमल गुप्ता
(D) रमाकांत पांडे
Answer : गोपाल शरण अग्रवाल
Q. 3153) हरियाणा में मानेसर जमीन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री को आरोपी बनाया गया है ?
(A) चौधरी ओमप्रकाश चौटाला
(B) चौधरी भजनलाल
(C) चौधरी बंसीलाल
(D) चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा
Answer : चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा
Haryana Current Affairs from January to November 2017 for HSSC - Part 3
Q. 3154) पिहोवा के सरस्वती तीर्थ पर 3 दिवसीय सालाना प्राचीन चैत्र चौदस मेला कब शुरू हुआ ?
(A) 1 मार्च 2018
(B) 11 मार्च 2018
(C) 21 मार्च 2018
(D) 31 मार्च 2018
Answer : 11 मार्च 2018
Q. 3155) प्रदेश के सभी शहरों में किस प्रकार के कैमरे लगाए जाएंगे ?
(A) लोकल कैमरे
(B) लो क्वालिटी कैमरे
(C) सीसीटीवी कैमरे
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : सीसीटीवी कैमरे
Q. 3156) 'बेटी बचाओ' के लिए 'गुड़िया रानी' गीत को 8 मार्च को किसने लांच किया ?
(A) गायक हरजीत हरमन
(B) गायक दलेर मेहंदी
(C) गायक बादशाह
(D) गायक उदित नारायण
Answer : गायक दलेर मेहंदी
Haryana GK for HTET | Haryana GK in Hindi for HSSC Exam - Part 6
Q. 3157) प्रदेश में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है ?
(A) चरखी दादरी
(B) झज्जर
(C) कैथल
(D) करनाल
Answer : कैथल
Q. 3158) हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय कृषि विस्तार एवं प्रौद्योगिकी मिशन के तहत बीज एवं पौधरोपण के लिए योजना बनाने और देख-रेख करने के लिए किस कमेटी का गठन किया है ?
(A) निगरानी कमेटी
(B) सुधार कमेटी
(C) योजना आयोग
(D) बीज मिशन कमेटी
Answer : बीज मिशन कमेटी
Q. 3159) वन्य प्राणियों-वनस्पति के संरक्षण के लिए अबूबशहर सामुदायिक रिजर्व किस जिले में घोषित किया गया है ?
(A) जींद
(B) फतेहाबाद
(C) सिरसा
Answer : सिरसा
Q. 3160) बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं देने पर हरियाणा को कितने पुरस्कार मिले है ?
(A) 5 पुरस्कार
(B) 15 पुरस्कार
(C) 25 पुरस्कार
(D) 35 पुरस्कार
Answer : 5 पुरस्कार
First « Prev « (Page 316 of 368) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us