Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3161) गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का कुलपति किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) डा. कपिल मलिक
(B) डा. मार्कण्डेय आहूजा
(C) डा. पुष्पा शर्मा
(D) डा. रामजी लाल
Answer : डा. मार्कण्डेय आहूजा
Q. 3162) प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना राज्य के कितने जिलों में किर्याविन्त की जा रही है ?
(A) 5
(B) 11
(C) 13
(D) 23
Answer : 13
Q. 3163) प्रत्येक पुलिस थाने में कौन से कक्ष स्थापित किये जाएंगे ?
(A) अपराध नियंत्रण कक्ष
(B) सहयोग कक्ष
(C) पुलिस मित्र कक्ष
(D) पुलिस सेवा कक्ष
Answer : पुलिस मित्र कक्ष
Samas Hindi Grammer | समास हिंदी में - आसान ट्रिक के साथ | Hindi Vyakarn Samas
Q. 3164) हरियाणा के शहरी, ग्रामीण इलाकों में ठोस कचरा अपशिष्ट प्रबंधन के उचित निस्तारण के लिए कितने कलस्टरों को सरकार जमीनी आधार देने की योजना बना रही है ?
(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25
Answer : 15
Q. 3165) हरियाणा के किस स्थान पर खुदाई के दौरान करीब 8 हजार वर्ष पुरानी मोहर मिली है ?
(A) राखीगढ़ी
(B) कुनाल
(C) खोख्राकोट
(D) औरंगाबाद
Answer : कुनाल
Q. 3166) 18वीं राष्ट्रीय पैरालिम्पिक एथलैटिक्स चैंपियशिप 2018 कहाँ पर आयोजित हई ?
(A) करनाल
(B) रोहतक
(C) पंचकूला
(D) गुरुग्राम
Answer : पंचकूला
Haryana GK Selected Questions from Previous HSSC Exams for HTET - Part 5
Q. 3167) हरियाणा सरकार ने राज्य अधीनस्थ किन सेवाओं का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया है ?
(A) लेखा सेवाओं
(B) पुलिस सेवाओं
(C) स्वास्थ्य सेवाओं
(D) सफाई सेवाओं
Answer : लेखा सेवाओं
Q. 3168) किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित एशियन चैम्पियनशिप में महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कौनसा पदक जीता है ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer : कांस्य पदक
Q. 3169) प्रदेश में कहाँ पर स्थित सीआरपीएफ कैंप में सीआरपीएफ की 79 वीं वर्षगांठ का आयोजन किया गया ?
(A) सोहना
(B) सफीदों
(C) हिसार
(D) भुना
Answer : सोहना
Q. 3170) प्रदेश के तालाबों का जीर्णोद्धार करने के लिए किस अथारिटी का गठन किया जाएगा ?
(A) तालाब अथारिटी ऑफ सफाई
(B) तालाब अथारिटी ऑफ हरियाणा
(C) सफाई अथारिटी ऑफ हरियाणा
(D) निजी अथारिटी ऑफ हरियाणा
Answer : तालाब अथारिटी ऑफ हरियाणा
First « Prev « (Page 317 of 368) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us