Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3521) वर्तमान में हरियाणा विधुत विनियामक आयोग (Haryana Electricity Regulatory Commission/HERC) के चेयरमैन कौन हैं ?
(A) ओमप्रकाश सैनी
(B) जगजीत सिंह
(C) रामेश्वर दयाल
(D) लोकेश कुमार
Answer : जगजीत सिंह
Q. 3522) कहां देश की पहली सौर ऊर्जा पैनल युक्त डीईएमयू (DEMU) ट्रेन का उद्घाटन किया गया ?
(A) नई दिल्ली
(B) पंजाब
(C) मणिपुर
(D) हरियाणा
Answer : नई दिल्ली
Q. 3523) प्रो रेसलिंग लीग के दूसरे संस्करण में कौन सी टीम विजयी हुई ?
(A) पंजाब रॉयल्स
(B) हरियाणा हैमर्स
(C) पुणेरी पलटन
(D) पटना पायरेट्स
Answer : पंजाब रॉयल्स
Haryana literature and Culture हरियाणा साहित्य अकादमी व संस्कृति
Q. 3524) हरियाणा में सरकारी नौकरियों के लिए एंट्री लेवल पर अधिकतम आयु सीमा 40 साल से बढ़ाकर कितनी की गई है ?
(A) 45 साल
(B) 42 साल
(C) 48 साल
(D) 44 साल
Answer : 42 साल
Q. 3525) हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष कँवर पाल किस विधान सभा सीट से हैं ?
(A) रानिया
(B) करनाल
(C) जगाधरी
(D) असंध
Answer : जगाधरी
Q. 3526) हरियाणा के स्टेट रेजिडेंस डाटा बेस को तैयार करने में कौन सा राज्य मदद करेगा ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Answer : आंध्र प्रदेश
List of Universities of Haryana | हरियाणा के विश्वविद्यालय
Q. 3527) हरियाणा सरकार जल्द ही गुड़गांव में बिजली बसों को शुरू करने के लिए तैयार है ये किस देश से प्रेरित है ?
(A) थाईलैंड
(B) चिली
(C) पोलैंड
(D) हंगरी
Answer : पोलैंड
Q. 3528) अनीता कुंडू के बाद चीन की तरफ से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली हरियाणा की दूसरी महिला कौन हैं ?
(A) आशा सिंह
(B) रानी कौर
(C) प्रतिमा देवी
(D) संतोष रानी
Answer : आशा सिंह
Q. 3529) अर्जुन अवार्डी पानीपत के जसवीर का सम्बन्ध किस खेल से है ?
(A) कबड्डी
(B) कुश्ती
(C) नेटबाल
(D) होकी
Answer : कबड्डी
Q. 3530) हरियाणा में कितने खिलाड़ियों को भीम अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
(A) 46
(B) 50
(C) 42
(D) 23
Answer : 42
First « Prev « (Page 353 of 357) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us