Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 3531) पलवल में बन रहे कौशल विकास विश्विद्यालय का नाम क्या है ?
(A) महाराणा प्रताप कौशल विश्विद्यालय
(B) विश्वकर्मा कौशल विश्विद्यालय
(C) पलवल कौशल विश्विद्यालय
(D) प्रधानमंत्री कौशल विश्विद्यालय
Answer : विश्वकर्मा कौशल विश्विद्यालय
Q. 3532) हरियाणा का पहला हाईटेक गाय मसाज पार्लर फार्म प्रोजेक्ट कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है ?
(A) रोहतक
(B) पंचकुला
(C) भिवानी
(D) हिसार
Answer : हिसार
Q. 3533) हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) कुलदीप शर्मा
(B) कँवर पाल
(C) कप्तान सिंह सौलंकी
(D) बनवारी लाल
Answer : कँवर पाल
First Women in India | भारत में प्रथम महिला
Q. 3534) हरियाणा विधान सभा में प्रतिपक्ष (विपक्ष) का नेता कौन हैं ?
(A) रणदीप सुरजेवाला
(B) कुमारी शैलजा
(C) अभय सिंह चौटाला
(D) भूपेंदर हुड्डा
Answer : अभय सिंह चौटाला
Q. 3535) ग्लोबल वार्मिंग रोकने हेतु हरियाणा में नीम, पीपल व बरगद का वृक्षारोपण कहाँ किया जा रहा है ?
(A) भिवानी
(B) महेन्द्रगढ़
(C) रेवाड़ी
(D) ये सभी
Answer : ये सभी
Q. 3536) हरियाणा सरकार में वर्तमान में कृषि मंत्री कौन है ?
(A) अनिल विज
(B) अमरीक विर्क
(C) ओम प्रकाश धनखड़
(D) राव नरबीर
Answer : ओम प्रकाश धनखड़
HSSC Computer Exam Solved Question Paper with Answer in Hindi and English | Evening Shift
Q. 3537) हरियाणा के बल्लभगढ़ का नया नाम क्या रखा गया है ?
(A) बल्लभ नगर
(B) आदर्श नगर
(C) बलरामगढ़
(D) दाऊ निवास
Answer : बलरामगढ़
Q. 3538) वर्ष 2017 की मिस इंडिया वर्ल्ड किसे चुना गया है ?
(A) मानुषी छिल्लर
(B) कंचना रानी
(C) शिवांगी श्रीवास्तव
(D) कमला तलपडे
Answer : मानुषी छिल्लर
Q. 3539) हरियाणा सरकार ने हाल ही में कौन सी योजना 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए प्रारंभ की है ?
(A) वृधा सुगम योजना
(B) तीर्थ-दर्शन
(C) अपना घर
(D) इनमे से कोई नहीं
Answer : तीर्थ-दर्शन
Q. 3540) हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्गों पर कितने किलोमीटर पर ट्रामा सेण्टर खोलने का फैसला किया है ?
(A) प्रत्येक 10 किलोमीटर
(B) प्रत्येक 60 किलोमीटर
(C) प्रत्येक 100 किलोमीटर
(D) प्रत्येक 30 किलोमीटर
Answer : प्रत्येक 60 किलोमीटर
First « Prev « (Page 354 of 367) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us