Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 481) अमृत योजना के तहत हरियाणा में कितने रुपये खर्च होंगे ?
(A) 827 करोड़
(B) 1227 करोड़
(C) 1727 करोड़
(D) 2227 करोड़
Answer : 1727 करोड़
Q. 482) हरियाणा के किस पर्वतारोही ने दुनिया की 8वीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मास्लू फतह की है ?
(A) अशोक कुमार भनवाला
(B) सुनील कुमार रोहिला
(C) दिग्विजय कुमार झा
(D) संदीप कुमार धायल
Answer : सुनील कुमार रोहिला
Q. 483) हरियाणा में कहां स्थित आईआईसीए परिसर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कौशल परिषद के बीच समझौता किया गया ?
(A) गोहाना
(B) सफीदों
(C) मंगाली
(D) मानेसर
Answer : मानेसर
Haryana Current Affairs May 2023 with Pdf | Haryana Current Affairs for HSSC CET C & D Exam 2023
Q. 484) चिरायु योजना के तहत हरियाणा में कितनी दुर्लभ बीमारियों का इलाज होता है ?
(A) 22
(B) 33
(C) 44
(D) 55
Answer : 55
Q. 485) हरियाणा में पत्रकारों के लिए कितने रुपये तक बीमा की प्रीमियम राशि का भुगतान अब राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा ?
(A) 8 लाख
(B) 10 लाख
(C) 13 लाख
(D) 15 लाख
Answer : 10 लाख
Q. 486) हरियाणा में आम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत राशि बढ़ाकर कितनी की गई है ?
(A) 60 हजार
(B) 70 हजार
(C) 80 हजार
(D) 90 हजार
Answer : 80 हजार
एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में हरियाणा के खिलाडियों का प्रदर्शन Asian Wrestling Championship 2023
Q. 487) हरियाणा के किस गांव को कांस्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव 2023 के रूप मान्यता व पुरस्कार दिया गया ?
(A) हरिता गांव
(B) तलाव गांव
(C) लांधड़ी गांव
(D) जगतपूरा गांव
Answer : तलाव गांव
Q. 488) हरियाणा के किस पहलवान ने आंखों से आल्टो कार को खींचकर नया विश्व रिकार्ड बनाया ?
(A) पहलवान बिजेंद्र सिंह
(B) पहलवान विक्रम जैन
(C) पहलवान सुशिल धायल
(D) पहलवान परवीन चौधरी
Answer : पहलवान बिजेंद्र सिंह
Q. 489) एशियन गेम्स में 25 मीटर रैपिड पिस्टल टीम इवेंट हरियाणा के किस खिलाडी ने स्वर्ण पदक जीता ?
(A) मनु भाकर
(B) रिदम सांगवान
(C) ईशा सिंह
(D) मनु भाकर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह
Answer : मनु भाकर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह
Q. 490) हरियाणा सरकार द्वारा सफाई कर्मियों के पुनर्वास के लिए कौन सी योजना शुरू की गई है ?
(A) आवास
(B) नमस्ते
(C) सबको घर
(D) रेनबसेरा
Answer : नमस्ते
First « Prev « (Page 49 of 368) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us