Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 491) हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत साइक्लोथॉन का आयोजन कब से कब तक किया गया ?
(A) 1 से 25 सितम्बर
(B) 2 से 26 सितम्बर
(C) 3 से 27 सितम्बर
(D) 5 से 29 सितम्बर
Answer : 1 से 25 सितम्बर
Q. 492) हरियाणा के किस जिले की रमिता जिंदल ने एशियन गेम्स में टीम इवेंट में रजत और व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता ?
(A) करनाल
(B) फरीदाबाद
(C) कुरुक्षेत्र
(D) महेंद्रगढ़
Answer : कुरुक्षेत्र
Q. 493) देश की पहली मैरून बेरट हासिल करने वाली पैरा कमांडो कौन बनी है ?
(A) डॉ. पायल छाबड़ा
(B) डॉ. प्रियंका सोनी
(C) डॉ. अदिति चौधरी
(D) डॉ. कमला दीक्षित
Answer : डॉ. पायल छाबड़ा
Haryana Current Affairs January 2022 to May 2023 (Last 17 Months) with Pdf
Q. 494) हरियाणा के किस साहित्यकार को पंडित प्रताप नारायण मिश्र स्मृति राष्ट्रीय युवा साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया ?
(A) डॉ माया रानी
(B) डॉ कमल बावा
(C) डॉ धृति बनर्जी
(D) डॉ सत्यवान सौरभ
Answer : डॉ सत्यवान सौरभ
Q. 495) डायमंड लीग फाइनल्स 2023 में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) ये सभी
Answer : रजत पदक
Q. 496) सुधारवादी राज्य की श्रेणी में हरियाणा को कौन सा पुरस्कार मिला ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Answer : प्रथम
Haryana Current Affairs April 2023 with Pdf | Haryana Current Affairs for HSSC CET C & D 2023
Q. 497) शहरी आवास योजना रजिस्ट्रेशन पोर्टल को किसने लांच किया ?
(A) बंडारू दत्तात्रेय
(B) मनोहर लाल
(C) अनिल विज
(D) कमल गुप्ता
Answer : मनोहर लाल
Q. 498) हरियाणा फिल्म व मनोरंजन नीति गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
(A) मीता वशिष्ठ
(B) सुनैना गिरधर
(C) सुमित्रा गोदारा
(D) मालती माधव
Answer : मीता वशिष्ठ
Q. 499) नेशनल ट्रायलथॉन में हरियाणा के राहुल टूरण ने कौन सा पदक जीता ?
(D) इनमे से कोई नही
Answer : स्वर्ण पदक
Q. 500) हरियाणा स्टेट फूड कमीशन का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) दीपेश सोढ़ी
(B) जगत प्रकाश
(C) संजय सैनी
(D) अरुण सांगवान
Answer : अरुण सांगवान
First « Prev « (Page 50 of 368) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us