Haryana Current GK
समय के साथ अपडेट रहे
Videos
अब आप प्रूफ के साथ देखें की हरियाणा करंट अफेयर्स एग्जाम में कहाँ से आ रहे है
Q. 531) हरियाणा के किस विश्वविद्यालय के चारा अनुभाग को राष्ट्रीय स्तर पर फिर से सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान केंद्र का अवॉर्ड मिला है ?
(A) केन्द्रीय विश्वविद्यालय
(B) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(C) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(D) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
Answer : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
Q. 532) किस हरियाणवी को रेलवे सुरक्षा बल का महानिदेशक बनाया गया है ?
(A) मनोज यादव
(B) कृष्ण शर्मा
(C) कपिल यादव
(D) ब्रिजेन्द्र चौधरी
Answer : मनोज यादव
Q. 533) हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहां से 347 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया ?
(A) डबवाली
(B) कलानौर
(C) फिरोजपुर झिरका
(D) रादौर
Answer : फिरोजपुर झिरका
India Current Affairs January to March 2023 in Hindi - PDF
Q. 534) नीति आयोग के मल्टीडायमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स-2023 के अनुसार हरियाणा में 4 साल में कितने % लोग गरीबी से बाहर आए हैं ?
(A) 2.81%
(B) 3.81%
(C) 4.81%
(D) 5.81%
Answer : 4.81%
Q. 535) हरियाणा सरकार ने राज्य के इतिहास में पहली बार कितने जिलों में बाढ़ घोषित की है ?
(A) 2
(B) 5
(C) 9
(D) 12
Answer : 12
Q. 536) चंद्रयान-3 में हरियाणा के किस जिले में निर्मित केबल का इस्तेमाल किया गया ?
(A) रेवाड़ी
(B) पानीपत
(C) झज्जर
(D) यमुनानगर
Answer : रेवाड़ी
Haryana Current Affairs January to March 2023 in Hindi - PDF
Q. 537) हरियाणा के किस जिले में गृह मंत्रालय 'एनएफटी, एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा' विषय पर G-20 सम्मेलन आयोजित किया गया ?
(A) पानीपत
(B) गुरुग्राम
(C) सोनीपत
(D) फरीदाबाद
Answer : गुरुग्राम
Q. 538) सीसीटीएनएस में हरियाणा पुलिस को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो मई माह 2023 की मासिक रैंकिंग में कौन सा स्थान मिला है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Answer : प्रथम
Q. 539) हरियाणा सरकार ने बहुतकनीकी संस्थान हिसार का नाम किसके नाम पर करने की घोषणा की है ?
(A) वीर तेजाजी
(B) गुरु जम्भेश्वर महाराज
(C) दक्ष प्रजापति
(D) महर्षि दधिची
Answer : दक्ष प्रजापति
Q. 540) शिक्षा के परफॉर्मिंग ग्रेड इंडेक्स में हरियाणा को किसमें स्थान मिला ?
(A) आकांक्षी-1 लेवल
(B) आकांक्षी-2 लेवल
(C) आकांक्षी-3 लेवल
(D) आकांक्षी-4 लेवल
Answer : आकांक्षी-1 लेवल
First « Prev « (Page 54 of 368) » Next » Last
© Haryana Current GK 2018-2025. All Rights Reserved.
Terms & Conditons | Privacy Policy | About Us | Contact Us